Apple WWDC Event 2024: iOS 18, पासवर्ड्स एप और AI को लेकर बड़े ऐलान, कल आयोजित होगा एप्पल का बड़ा इवेंट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Apple WWDC Event 2024:</strong> एप्पल का WWDC इवेंट कल यानी 10 जून को आयोजित किया जाएगा, जो कि 14 जून तक चलने वाला है. पिछले 3 सालों की बात करें तो यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा था, &nbsp;जिसके बाद इस साल यह ग्राउंड पर किया जाएगा हालांकि इसका प्रसारण ऑनलाइन ही होगा. एप्पल की घोषणा के अनुसार, WWDC 2024 भारतीय समयानुसार 10 जून को रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. आइए जानते हैं कि इस इवेंट में क्या खास होने वाला है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">पासवर्ड्स ऐप</h3>
<p style="text-align: justify;">Apple WWDC 2024 इवेंट में कई खास अपडेट्स सामने आने वाले हैं. एप्पल एक पासवर्ड मैनेजर ऐप पर काम कर रहा है जो कि आईफोन के साथ ही मैकबुक के लिए भी होगा. एप्पल के पासवर्ड मैनेजर ऐप का नाम ‘पासवर्ड्स’ होगा. इस ऐप के आने के बाद यूजर्स के कई काम आसान होने वाले हैं. ऐप से किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर लॉगइन प्रोसेस आसान हो जाएगा. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है बल्कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में इस ऐप को लेकर बताया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">iOS 18 और AI फीचर्स</h3>
<p style="text-align: justify;">एप्पल काफी टाइम से जेनरेटिव एआई पर काम कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और लेटेस्ट वर्जन पेश कर सकती है. इसके अलावा डेवलपर्स और उनके ऐप्स और गेम को बेहतर बनाने के लिए एप्पल नए टूल, फ्रेमवर्क और सुविधाओं को पेश करेगा. सबसे बड़ी चीज इस बार यही है कि एप्पल एआई को लेकर क्या बड़ी घोषणा करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के साथ मिलकर काम कर रही है और 10 जून को आयोजित होने वाले इवेंट में कई AI फीचर्स की घोषणा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, iOS 18 में सबसे खास AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन</h3>
<p style="text-align: justify;">iOS 18 के साथ वॉयस मेमो ऐप में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन मिल सकता है, जिससे कंटेंट रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा. इसमें इमोजी के लिए भी एक नया AI टूल मिलेगा, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपने अनुसार आईफोन पर किसी इमोजी को जनरेट कर सकेंगे. पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी एप्पल इवेंट में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसके अलावा iOS 18 के लिए कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Youtube से साल में कितने पैसे कमाते हैं Mr Beast? T-Series को छोड़ा पीछे" href=" target="_blank" rel="noopener">Youtube से साल में कितने पैसे कमाते हैं Mr Beast? T-Series को छोड़ा पीछे</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!