<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire MAX</strong> में प्लेयर दुश्मन पर पहले हमला करके भी आसानी से जीत सकता है. लेकिन ज्यादातर प्लेयर्स बिना सोचे समझे बस हमला कर देते हैं और नॉकआउट करने की जगह खुद ही knockout हो जाते हैं. लेकिन अगर आप आगे बताई गई बातों को ध्यान में रखकर अटैक करेंगे तो आप खुद को तो बचा ही लेंगे साथ में दुश्मन को भी नोक आउट कर देंगे. तो इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को rush करते वक्त ध्यान में रखेंगे तो जीतने के चांसेस कई गुना बढ़ जाएंगे.<br /><br /><strong>How to Rush in Free Fire MAX like Professional Player</strong><br /><br /><strong>Location चेक करें</strong><br /><br />Free Fire MAX में बहुत लोग छुपकर भी खेलते हैं तो अगर आप उन पर उनकी लोकेशन बिना जाने अटैक करेंगे तो आप बहुत आसानी से नॉकआउट हो जाएंगे. इसलिए जब भी अटैक या रश करें तो दुश्मन की लोकेशन अच्छी तरह जान लें.<br /><br /><strong>कैरेक्टर</strong></p>
<div style="text-align: justify;">गेम में चाहे अकेले खेलें या फिर टीम के साथ, हमेशा Character का चुनाव ध्यान से करें. इससे विरोधी को मार गिराना बहुत आसान हो जाएगा. इसी के साथ आपके जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी.<br /><br /><strong>दुश्मन प्लेयर के डैमेज का ध्यान रखें</strong><br /><br />ज्यादातर प्लेयर्स जब भी दुश्मन पर हमला करते है तो, उनके डैमेज रेट पर नजर नहीं रखते, और थोड़ी देर में फायर करना बंद कर देते हैं. जिसकी वजह से विरोधी को छिपकर heal करने का मौका मिल जाता है. अगर जीतना है तो ऐसी गलती ना करें. हमेशा फायर करते हुए डैमेज रेट का ध्यान रखें.<br /><br /><strong>घर में घुसते हुए खासा ध्यान रखें</strong><br /><br />Free Fire MAX में किसी भी घर में जाते समय ध्यान रखें, क्योंकि बहुत से घर में दुश्मन छिपकर बैठते हैं. इसलिए किसी भी घर में जाने से पहले ग्रेनेड का यूज करें. इससे छुपा हुआ दुश्मन नॉकआउट हो जाएगा या फिर उसकी हेल्थ बहुत कम हो जाएगी. इससे दुश्मन को नोक आउट करना काफी आसान हो जाएगा.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple और OpenAI की पार्टनरशिप एलन मस्क को नहीं आई रास! बोले- बैन कर दूंगा एप्पल डिवाइस" href=" target="_self">Apple और OpenAI की पार्टनरशिप एलन मस्क को नहीं आई रास! बोले- बैन कर दूंगा एप्पल डिवाइस</a></strong></div>
Free Fire Max में दुश्मन के सामने की ये गलती तो हार जाएंगे आप, जीतने के लिए इन बातें का रखें ध्यान
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles