<p style="text-align: justify;"><strong>How to improve iPhone battery health:</strong>अक्सर देखा जाता है कि नया iPhone खरीदने के बाद भी कुछ ही महीनो में उसकी बैटरी हेल्थ डाउन होने लगती है और फिर उसे बार बार चार्ज करना पड़ता है. ये प्रॉब्लम अब प्रीमियम मॉडल खरीदने के बाद भी देखी जाने लगी है लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस प्रॉब्लम को ठीक किया जा सकता हैं. आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके iPhone की बैटरी हेल्थ को सालों तक डाउन नहीं होने देंगी. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong> iPhone चार्ज करते समय ध्यान रखें ये बातें: </strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><strong>ओरिजिनल चार्जर और केबल का यूज करें: </strong>हमेशा Apple के ओरिजिनल या सर्टिफाइड चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें. इससे बैटरी को सुरक्षित और सही तरीके से चार्ज किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चार्जिंग के दौरान हेवी यूज से बचें: </strong>चार्जिंग के समय हेवी गेम्स या हाई पावर कंज्यूमिंग ऐप्स का यूज करने से बचें. इससे बैटरी पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चार्जिंग साइकिल का ध्यान रखें: </strong>iPhone को 0% से 100% तक चार्ज करने की बजाय, 20% से 80% तक चार्ज रखें. इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है. लगातार फुल चार्ज और फुल डिस्चार्ज से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ओवरनाइट चार्जिंग से बचें: </strong>रातभर फोन को चार्ज पर न छोड़ें. लंबे समय तक चार्जिंग पर रहने से बैटरी पर असर पड़ सकता है. अगर जरूरत हो तो बैटरी फुल होने पर चार्जर निकाल लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चार्जिंग के समय फोन को ठंडा रखें: </strong>चार्जिंग के समय फोन को ठंडी और हवादार जगह पर रखें. गर्मी बैटरी की हेल्थ पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Optimized बैटरी चार्जिंग का यूज करे: </strong>iPhone में ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग फीचर को ऑन रखें. यह फीचर बैटरी की चार्जिंग पैटर्न को समझकर बैटरी की लाइफ बढ़ाने में मदद करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े: <a title="कहीं आप तो नहीं चला रहे ये iPhone? सिर्फ इन आईफोन्स को मिलेगा iOS 18, यहां चेक करें लिस्ट" href=" target="_self">कहीं आप तो नहीं चला रहे ये iPhone? सिर्फ इन आईफोन्स को मिलेगा iOS 18, यहां चेक करें लिस्ट</a></strong></p>
iPhone की बैटरी हेल्थ में लाना चाहते हैं सुधार? बस चार्जिंग के टाइम कर लें ये काम
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles