Laptops Under 20000: 1 लाख रुपये तक के लैपटॉप मिलेंगे 20 हजार रुपये से भी कम, सिर्फ यहां मिलेगी डील

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Laptops Under 20000:</strong> आजकल लोग ऑफिस के काम के लिए डेस्कटॉप की जगह लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में हम ज्यादातर समय लैपटॉप के साथ ही गुजारते हैं. आज के समय में मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के लैपटॉप मौजूद हैं. प्रीमियम कंपनी के लैपटॉप 1 लाख तक की कीमत में आते हैं, लेकिन अब आप इन्हें सिर्फ 20 हजार रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल, अमेजन पर एक सेल चल रही है, जिसमें आप Used Laptops काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">Lenovo ThinkPad Laptop (Refurbished)&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">यह लैपटॉप 14 इंच तक के क्लियर डिस्प्ले के साथ आता है. अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप इस लैपटॉप को सिर्फ 14 हजार 199 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस लैपटॉप की कीमत 85 हजार 801 रुपये है. लेकिन अमेजन पर 86 फीसदी डिस्काउंट के साथ यह आपको मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको 8 GB RAM और 500 GB HDD मिलता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="Front, right side view of Lenovo ThinkBook 16 Gen 7 (16 inch Intel) laptop opened at a wide angle, focusing its keyboard &amp; a Windows Copilot menu opened on the right side of the screen." width="331" height="266" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">HP ProBook 6th Gen light HD Laptop (Refurbished)</h3>
<p style="text-align: justify;">एचपी कंपनी का यह लैपटॉप हर तरह के टास्क के लिए बना है. इस लैपटॉप को आप 81 फीसदी डिस्काउंट के साथ 16 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप थिन और लाइट डिजाइन के साथ आ रहे इस लैपटॉप में 2.3 GHz सीपीयू स्पीड मिलती है. इसमें आपको इंटेल एचडी ग्राफ़िक्स 520 कोप्रोसेसर देखने को मिल जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="(Refurbished) HP 650 G2 Probook Laptop (6th Gen Intel Pentium Core i5-6200U/8GB/500GB HDD/1GB Intel HD 520 Graphics/Windows 10/HD), 39.62 cm (15.6 inch)" width="316" height="316" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">HP EliteBook 6th Gen Intel Core i5 (refurbished)&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">आप इस लैपटॉप को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लैपटॉप आपको 8GB RAM और 512 GB SSD के साथ आता है. यह लैपटॉप काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. इस लैपटॉप को आप 18 हजार 995 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको इस लैपटॉप पर पूरी 79 फीसदी छूट मिल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="374" height="374" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">Dell Latitude E5440 4th Gen Intel Core (refurbished)</h3>
<p style="text-align: justify;">अगला लैपटॉप Dell Latitude E5440 4th Gen Intel Core लैपटॉप है. इस लैपटॉप का ओरिजनल प्राइस 1 लाख रुपये है, जिसे आप सिर्फ 14 हजार 993 रुपये में खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और पतला और हल्का HD लैपटॉप है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="397" height="223" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">HP 245 G4 Notebook (refurbished)</h3>
<p style="text-align: justify;">पांचवे और आखिरी लैपटॉप का नाम HP 245 G4 नोटबुक है, जो कि अमेजन पर 85 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. यह लैपटॉप अमेजन पर 85 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. ओरिजनल प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप 89 हजार 999 रुपये में आता है. यहां से आप इसे सिर्फ 13 हजार 899 रुपये में खरीद सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="288" height="288" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="चुटकियों में निपटाना चाहते हैं बड़े-बड़े काम? जान लें Google Chrome के ये शॉर्टकट्स" href=" target="_blank" rel="noopener">चुटकियों में निपटाना चाहते हैं बड़े-बड़े काम? जान लें Google Chrome के ये शॉर्टकट्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!