Tata Play Anime पर आई नई सर्विस, सिर्फ 2 रुपये प्रति दिन पर देख सकते हैं एनीमेशन शोज और सीरीज

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Tata Play Anime</strong> अपने यूजर्स के लिए खास सर्विस लेकर आया है. इसके तहत व्यूअर्स अपने टीवी पर बेहद कम पैसे में जापानी &nbsp;एनीमेशन शोज, सीरीज और मूवीज रीजनल भाषा में देख सकेंगे. इसके अलावा, यह सेवा ऑफिशियल मोबाइल ऐप में भी मिलेगी, जिससे कि यूजर्स चलते फिरते अपने फोन में ये शोज देख सकेंगे. आइए, जानते हैं इस सर्विस से जुड़ी हर डिटेल.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Tata Play Anime Local</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टाटा प्ले की इस नई सर्विस के तरह व्यूअर्स अपने टीवी और मोबाइल पर Naruto, Sergeant Keroro, Ninjaboy Rantaro, Naruto Shippuden, Black Clover और Robotan जैसे मोबाइल शोज हिंदी, मलयालम समेत अन्य भाषाओं में देख सकते हैं. कंपनी की चीफ कंटेंट ऑफिसर पल्लवी पुरी ने इस संबंध में कहा कि हमारी सेवा बेहतरीन कंटेंट प्रदान करेगी. इससे यूजर्स को बेहतरीन मनोरंजन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, Anime Local सर्विस को टीवी और मोबाइल ऐप दोनों जगह सिर्फ दो रुपये प्रति दिन के हिसाब से देखा जा सकता है. यूजर्स आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>DTH और बिंज में जुड़ा यह OTT ऐप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि टाटा प्ले ने पिछले महीने यानी मई में अमेजन प्राइम के साथ करार किया था. इसके तहत टाटा प्ले बिंज के साथ प्राइम लाइट को ऐड किया गया है. यूजर्स अब इसमें प्राइम वीडियो का कंटेंट भी देख पाएंगे. इसमें 2 स्क्रीन मिलेंगी और और टीवी और मोबाइल पर कंटेंट देखने को मिलेगा. इस पैक की कीमत 199 रुपये है. इसमें 6 ओटीटी ऐप मौजूद हैं. इसके अलावा, एक और पैक उपलब्ध है, जिसकी कीमत 349 रुपये है. इसमें 33 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है.इसमें Manorama MAX, Koode, और Tarang Plus के नाम शामिल हैं, जो रीजनल भाषा में दिखाए जा रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बिना सिम चलेगा नेट, होगी कॉलिंग! एक और देश में हुई सैटेलाइट नेटवर्क की एंट्री, भारत में कब तक संभव?" href=" target="_self">बिना सिम चलेगा नेट, होगी कॉलिंग! एक और देश में हुई सैटेलाइट नेटवर्क की एंट्री, भारत में कब तक संभव?</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!