एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरू हुई Elon Musk की स्टारलिंक सेवा, फ्लाइट में मिलेगा हाईस्‍पीड इंटरनेट!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">स्पेसएक्स (Space X) और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार को बताया कि किफायती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक (Starlink) अब एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरू हो गई है. कंपनी के अनुसार, स्टारलिंक यात्रियों को विमान में कदम रखते ही हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन (High Speed Internet Connection) मिलेगा. एलन मस्क ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, "विमान में स्टारलिंक का उपयोग करने से ऐसा लगता है जैसे आप हाई-स्पीड ग्राउंड फाइबर कनेक्शन पर हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क ने दी ये जानकारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने हाल ही में बताया कि अफ्रीका का सिएरा लियोन देश स्टारलिंक से जुड़ने वाला 100वां और 10वां अफ्रीकी राष्ट्र बन गया है. मई में कंपनी ने इंडोनेशिया और फिजी में स्टारलिंक लॉन्च किया था. एलन मस्क के अनुसार, स्टारलिंक के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का ऑर्डर देने के लिए किसी लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत नहीं है. सेटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस को द्वीप राष्ट्र में इंटरनेट सेवा देने के लिए श्रीलंका से शुरुआती मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि, इंटरनेट सेवा को अभी तक भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Starlink now operating on over 1000 aircraft! <br /><br />Using Starlink on a plane feels like you&rsquo;re on a high speed ground fiber connection. <a href="
&mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href=" 24, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कमर्शियल पहलू की जांच हुई पूरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कमर्शियल पहलू की जांच पूरी हो गई है, जिसमें फॉरेन इन्वेस्टमेंट और नेटवर्थ जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया गया है. साथ ही, तकनीकी जरूरतों को भी देश में लाइसेंसिंग नियमों के हिसाब से परखा गया है. एक बार स्टारलिंक को मंजूरी मिल जाने के बाद, उसे ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (जीएमपीसीएस) सर्विसेज लाइसेंस जारी किया जाएगा, जो देश में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विसेज देने के लिए जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सरकार ने माना, इस टेलीकॉम कंपनी के लाखों यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आप भी तो नहीं बने शिकार?" href=" target="_self">सरकार ने माना, इस टेलीकॉम कंपनी के लाखों यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आप भी तो नहीं बने शिकार?</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!