क्या WhatsApp कर रहा है हमारी जासूसी? Elon Musk ने मैसेजिंग ऐप को बताया 'स्पाईवेयर'

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk Attacks on WhatsApp;</strong> एक्स के सीईओ एलन मस्क अपनी पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब मस्क ने व्हाट्सएप को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसमें मस्क ने वॉट्सऐप को ‘स्पाइवेयर’ कहा है. मस्क ने एक्स पर एक यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए व्हाट्सएप को स्पाइवेयर बताया है. एलन मस्क के इस जवाब के बाद से व्हाट्सएप पर यूजर्स का डाटा कितना सैफ है, इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">यूजर के पोस्ट से शुरु हुआ विवाद</h3>
<p style="text-align: justify;">यह पूरा विवाद DogeDesigner नाम के X यूजर की पोस्ट से शुरु हुआ है, जिसमें यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें यूजर अपने दोस्त से बैग लेने के लिए कहता है, लेकिन कुछ समय बाद ही उसे बैग के विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस पर ये शख्स इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म के बारे में पोस्ट करते हुए लिखता है कि अगर व्हाट्सएप संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, तो मुझे अचानक बैग के लिए विज्ञापन क्यों दिखाई दे रहे हैं? इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए X के सीईओ ने लिखा कि क्योंकि यह स्पाइवेयर है.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">6:15 am: I asked my friend on WhatsApp to help me find a bag.<br /><br />8:55 am: I started seeing ads for bags on Instagram.<br /><br />If WhatsApp messages are end-to-end encrypted, why am I seeing ads for a bag out of the blue? <a href="
&mdash; DogeDesigner (@cb_doge) <a href=" 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">मेटा पर लगा चुके हैं डेटा एक्सपोर्ट का आरोप</h3>
<p style="text-align: justify;">हाल के समय में व्हाट्सएप से यूजर्स का डेटा चोरी करने की खबरें सामने आई थी. इसी कड़ी में एलन मस्क ने मेटा पर यूजर्स के कीमती डेटा को एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेटा के प्लेटफॉर्म यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा नहीं कर रहे हैं और उन्हें बोलने की आजादी से भी रोक रहे हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">WABetaInfo ने दिया जवाब</h3>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सएप बीटा एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है जहां पर व्हाट्सएप के आने वाले लेटेस्ट फीचर, अपडेट और लॉन्च के बारे में जानकारी दी जाती है. व्हाट्सएप बीटा &nbsp;ने एलन मस्क के डेटा एक्सपोर्ट के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा कि व्हाट्सएप मैसेज, कॉल, ऑडियो, वीडियो कॉल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और यहां तक ​​कि लोकेशन शेयरिंग पोस्ट को पढ़ या सुन नहीं सकता है. WABetaInfo ने आगे बताया कि यूजर्स सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए एक &nbsp;अतिरिक्त लेवल के लिए बैकअप को एन्क्रिप्ट भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब WhatsApp पर खुद मैसेज हो जाएगा टाइप, इस नए फीचर से सब होगा आसान" href=" target="_blank" rel="noopener">अब WhatsApp पर खुद मैसेज हो जाएगा टाइप, इस नए फीचर से सब होगा आसान</a>&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!