Microsoft Outage: क्राउडस्ट्राइक आउटेज जैसा दोबारा हो सकता है नया अटैक, माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया स्टेटमेंट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Microsoft Outage Latest Update:</strong> हाल ही में 8.5 मिलियन विंडोज डिवाइस पर हुए क्राउडस्ट्राइक अटैक के बाद माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि भविष्य में क्राउडस्ट्राइक अटैक दोबारा हो सकता है. इतना ही नहीं, कंपनी ने ये भी कहा कि इस तरह के आउटेज को रोका नहीं जा सकता है. कंपनी ने इसके पीछे कुछ वजहें भी बताई हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की इस घटना को लेकर यूरोपियन कमीशन के एक नियम को जिम्मेदार भी ठहराया गया है. कंपनी के मुताबिक, यूरोपियन कमीशन के नियम के साथ थर्ड पार्टी वेंडर्स को ओएस पर फुल Kernel Access मिलता है. इसी वजह से आउटेज होता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से एयरलाइन से लेकर हेल्थकेयर और बिजनेस तक काफी प्रभावित हुआ था. इसको लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने भी चिंता जाहिर की है. वहीं, &nbsp;क्राउडस्ट्राइक ने ये साफ किया है कि ये किसी तरह का साइबर अटैक नहीं था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे अटैक्स को रोकने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को अपने लेवल पर कड़ी निगरानी रखनी पड़ेगी और लोगों के डेटा को सुरक्षित रखना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीईओ सत्या नडेला ने कही ये बात</strong>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट में आई परेशानी को लेकर सीईओ सत्या नडेला का बड़ा बयान भी सामने आया. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस में आई दिक्कत की वजह का खुलासा किया. माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने कहा, "क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं और यूजर्स को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक को टेक्नीकल सपोर्ट दे रहे हैं." माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि क्राउड स्ट्राइक अपडेट के कारण इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Upcoming Smartphones: धमाकेदार होने वाले हैं आने वाले हफ्ते, HMD-Nothing समेत इन ब्रांड्स के हैंडसेट होंगे लॉन्च" href=" target="_self">Upcoming Smartphones: धमाकेदार होने वाले हैं आने वाले हफ्ते, HMD-Nothing समेत इन ब्रांड्स के हैंडसेट होंगे लॉन्च</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!