Reliance Jio ने लॉन्च किए 3 नए 5G डेटा बूस्टर प्लान्स, मात्र 51 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Jio 5G:</strong> रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. इसके अलावा कंपनी ने इस बात के संकेत भी दे दिए थे कि वो 5G सर्विस के लिए अलग से रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च करेगी. अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने तीन नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च कर दिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जियो के नए 5जी प्लान्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">टेलीकॉम टॉक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने 3 नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया है. इन प्लान्स की कीमत 51, 101 और 151 रुपये है. यूज़र्स अपने रेगुलर प्लान्स के साथ इन प्लान्स को रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि इन तीनों 5जी डेटा बूस्टर प्लान्स का इस्तेमाल 479 और 1899 रुपये वाले प्लान में नहीं किया जा सकेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>51 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो के इस 51 रुपये वाले नए प्लान के तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB 4G डेटा मिलेगा. जिन यूज़र्स ने एक महीने की वैधता वाले 1.5GB प्रति दिन डेटा प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वो 5G डेटा का इस्तेमाल करने के लिए 51 रुपये वाले इस प्लान का रिचार्ज करा पाएंगे. इस प्लान की वैधता भी एक्टिव प्लान जितनी ही होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>101 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो के इस 101 रुपये वाले नए प्लान के तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 6GB 4G डेटा मिलेगा. जिन यूज़र्स ने एक महीने से लेकर 2 महीने तक की वैधता वाले 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वो 5G डेटा का इस्तेमाल करने के लिए 101 रुपये वाले इस बूस्टर प्लान का रिचार्ज करा पाएंगे. इस प्लान की वैधता भी एक्टिव प्लान जितनी ही होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>151 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो के इस 151 रुपये वाले नए प्लान के तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 9GB 4G डेटा मिलेगा. जिन यूज़र्स ने एक महीने से लेकर 2 महीने तक की वैधता वाले 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वो 5G डेटा का इस्तेमाल करने के लिए 101 रुपये वाले इस बूस्टर प्लान का रिचार्ज करा पाएंगे. इस प्लान की वैधता भी एक्टिव प्लान जितनी ही होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">हम आपको बता दें कि हमने इस ख़बर को टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के आधार पर आपके सामने पेश किया है. लिहाजा, फिलहाल हम रिलायंस जियो द्वारा इन 3 नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान के लॉन्च किए जाने की पुष्टि नहीं करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: अमेज़न प्राइम के एक सब्सक्रिप्शन पर कितने लोग देख सकते हैं मिर्जापुर 3, यहां जानें पूरी डिटेल्स" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: अमेज़न प्राइम के एक सब्सक्रिप्शन पर कितने लोग देख सकते हैं मिर्जापुर 3, यहां जानें पूरी डिटेल्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!