WhatsApp में आया ‘Imagine Me' फीचर: अब AI से बनवाएं अपनी शानदार फोटो, यहां जानें कैसे

- Advertisement -



<div class="flex flex-grow flex-col max-w-full">
<div class="min-h-(20px) text-message flex flex-col items-start whitespace-pre-wrap break-words (.text-message+&amp;):mt-5 juice:w-full juice:items-end overflow-x-auto gap-2" dir="auto" data-message-author-role="assistant" data-message-id="c6c7240a-4236-42ee-a9c1-a82dce1a9879">
<div class="flex w-full flex-col gap-1 juice:empty:hidden juice:first:pt-(3px)">
<div class="markdown prose w-full break-words dark:prose-invert light">
<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp&rsquo;s New AI Feature: </strong>WhatsApp पर एक नया और इंटरेस्टिंग फीचर आ रहा है, जिससे यूजर्स अपनी फोटो को AI से बदल सकेंगे. यह फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन 2.24.14.7 के लिए पेश किया गया है. WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी और कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इस नए फीचर के जरिए, यूजर्स अपनी फोटो को क्लिक करके उसे AI के जरिए अलग-अलग तरह से बनवा सकते हैं. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को उनकी AI जेनरेटेड फोटोज़ मिलेंगी, जो एकदम नए और अलग रूप में होंगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कैसे काम करेगा ये फीचर?</h2>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर से यूजर्स को फोटो का एक सेट लेना होगा. ये सेटअप फोटोज़ Meta AI को चेकिंग के लिए भेजी जाएंगी, जिसके बाद AI इन तस्वीरों का यूज करके नई और अनोखी AI फोटोज़ तैयार करेगा. यह जानना जरूरी है कि यूजर्स किसी भी समय Meta AI सेटिंग्स से अपनी सेटअप फोटो को हटा सकते हैं. एक बार सेटअप फोटो लेने के बाद, यूजर्स Meta AI कन्वर्सेशन में &ldquo;Imagine Me&rdquo; टाइप करके अपनी AI फोटो तैयार करने के लिए कह सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">AI के अलग-अलग मॉडल&nbsp;</h2>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि WhatsApp Meta AI Llama मॉडल चुनने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा था. इसके जरिए यूजर्स अपने AI इंटरैक्शन के लिए अलग-अलग&nbsp; Llama मॉडल के बीच से सेलेक्ट कर सकेंगे. यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. यह फीचर यूजर्स को नई और मजेदार AI फोटोज़ बनाने का मौका देगा, जिससे उनका एक्सपीरियंस और भी अच्छा होगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Meta AI के अन्य प्लेटफॉर्म्स&nbsp;</h2>
<p style="text-align: justify;">Meta ने हाल ही में अनाउंस किया था कि भारतीय यूजर्स WhatsApp, Facebook, Messenger, Instagram और Meta.ai पर अपने AI असिस्टेंस को एक्सेस कर सकते हैं. अब लाखों यूजर्स इन प्लेटफार्म्स पर Meta AI का यूज करके अपनी डेली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और किसी भी टॉपिक की जानकारी पा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढे़ं: <a title="Block Adult Content: बच्चों को एडल्ट कंटेंट से कैसे बचाएं? अपने मोबाइल में तुरंत करें ये सेटिंग्स" href=" target="_self">Block Adult Content: बच्चों को एडल्ट कंटेंट से कैसे बचाएं? अपने मोबाइल में तुरंत करें ये सेटिंग्स</a></strong></p>
</div>
</div>
</div>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!