WhatsApp में ग्रुप ज्वॉइन किया तो आ जाएगा Context कार्ड, बेहद जबरदस्त है ये फीचर

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp New feature:</strong> यूजर्स के एक्सपीरिएंस को अच्छा करने के लिए व्हाट्सऐप में लगातार नए-नए फीचर अपडेट किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कंपनी Context Card नाम से नया फीचर लेकर आई है. ये फीचर व्हाट्सऐप ग्रुप में ही काम करेगा. Context Card की मदद से आप जितने भी ग्रुप्स के मेंबर हैं, उनसे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस फीचर से मिल सकेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">आसान भाषा में कहें तो ये फीचर नए मेंबर को ग्रुप की और उसमें पहले से मौजूद लोगों की सारी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी. इस नए फीचर की वजह से नए मेंबर को बाकी लोगों से चैटिंग करते वक्त सोचना नहीं होगा.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">कैसे काम करेगा Context Card फीचर</h3>
<p style="text-align: justify;">जैसे ही नया मेंबर ग्रुप में ऐड होगा वैसे ही उसे Context Card शो हो जाएगा. इसमें ग्रुप इन्फो, ग्रुप के रूल्स और बाकि सारी ग्रुप से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं नए मेंबर को पिछले मैसेजेस की समरी भी &nbsp;Context Card फीचर से मिल जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इससे आपको आइडिया रहेगा कि ग्रुप में किस टॉपिक को लेकर बात हो रही है. इसके अलावा भारतीय यूजर्स मेटा एआई का भी यूज &nbsp;कर सकेंगे. इसकी मदद से आप मेसेज के रिप्लाई के साथ फोटो भी एडिट कर सकेंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;">नए मेंबर्स को मिलेगा Context Card से फायदा</h3>
<p style="text-align: justify;">इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स नए नए ग्रुप बनाते ही रहते हैं. जैसे की कॉलेज के दोस्तों का ग्रुप, ऑफिस का ग्रुप, फैमिली मेंबर्स का ग्रुप ऐसे कई सारे ऐसे ही मिलते जुलते ग्रुप हर किसी के व्हाट्सऐप में होंगे. इन सभी ग्रुप्स में समय-समय पर नए लोग ऐड होते रहते हैं. लेकिन ऐड होने के बाद नए मेंबर को ग्रुप के बारे में और ग्रुप मेंबर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">सभी लोग उसके लिए ग्रुप में अंजान होते हैं. ऐसे ही नए मेंबर्स को अच्छा एक्सपीरिएंस देने के लिए ये फीचर रोलआउट किया गया है. कंपनी ने इस फीचर को एंड्राइड और ios दोनों ही प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बाकी iPhone से कितना अलग होने वाला है आईफोन 16? कैमरा से लेकर बैटरी तक जानें सब" href=" target="_blank" rel="noopener">बाकी iPhone से कितना अलग होने वाला है आईफोन 16? कैमरा से लेकर बैटरी तक जानें सब</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!