<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Mijia:</strong> चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हालही में अपनी एक शानदार वॉशिंग मशीन लॉन्च कर दी है. यह वॉशिंग मशीन 10 किलोग्राम की कैपेसिटी के साथ उतारी गई है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने एक क्विक-स्टार्ट ऑप्शन भी प्रदान कराया है. इसमें 1.2 का हाई क्लीनिंग रेशियो भी मिल जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वॉशिंग मशीन के फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">शाओमी की इस नई वॉशिंग मशीन में कई जोरदार फीचर्स दिए गए हैं. इस मशीन को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही ये महज 0.3 वर्ग मीटर का स्पेस लेती है. इस मशीन में कंपनी ने इंटेलिजेंट फजी वेटिंग फीचर उपलब्ध कराया है. यह फीचर कपड़ों के वजन के अनुसार पानी के लेवल को एडजस्ट करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं यह पानी और एनर्जी दोनों की बचत करता है. इस मशीन में एक क्विक-स्टार्ट का विकल्प दिया हुआ है जिसकी मदद से मशीन बंद होने पर लॉन्ग प्रेस से इसे फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं वॉशिंग मशीन में एक कंबाइंड रिन्ज और स्पिन फंक्शन दिया हुआ है. इससे यह रिन्जिंग और ड्रेनिंग को एक साथ करने में सक्षम है. साथ ही इससे वॉशिंग का प्रोसेस भी काफी बेहतर होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी के अनुसार वॉशिंग मशीन 1.2 के हाई क्लीनिंग रेशियो के साथ आती है. कंपनी यह भी दावा करती है कि ये 99 फीसदी से ज्यादा घुन को हटा देती है. मशीन में 10 स्पेशल वाशिंग मोड्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसी में एक वन-क्लिक इंटेलिजेंट वॉश मोड भी शामिल है. इसके साथ ही यूजर्स इसमें 8 अलग-अलग वाटर लेवल का भी चयन कर सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन की लंबाई 920 मिमी, चौड़ाई 560 मिमी और मोटाई 610 मिमी है. साथ ही इस मशीन का वजन महज 28 किलोग्राम का है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पावर कंज्यूम</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">शाओमी का ये नया Mijia Super Clean Washing Machine 720rpm स्पिन स्पीड और लेवल 2 एनर्जी एफिशिएंसी के साथ लॉन्च किया गया है. यह मशीन 220V/50Hz के पावर सप्लाई पर कार्य करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इस मशीन में 24 घंटे का स्मार्ट रिजर्वेशन फंक्शन भी दिया हुआ है जो ऑफ-पीक समय में काफी कारगर साबित होता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi Mijia वॉशिंग मशीन की कीमत 1,199 युआन यानी करीब 14,082 रुपये रखी गई है. यह मशीन JD.com पर बिक्री के लिए लिस्ट की गई है. हालांकि, शुरूआत में इसे डिस्काउंट के साथ महज 10,561 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" से भी ज्यादा पॉपुलर हो गया ये चाइनीज Game! जानें क्या है ऐसा खास जो रिलीज होते ही टूट गए रिकॉर्ड्स</a></strong></p>
10KG कैपेसिटी के साथ लॉन्च हुई Xiaomi Mijia वॉशिंग मशीन, जबरदस्त हैं फीचर्स, जानें कीमत
Related articles