BGMI में आया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का गोल्ड आउटफिट, पाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>BGMI:</strong> अगर आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई खेलते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है. दरअसल, बीजीएमआई भारत का एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है और इस गेम में भारत को ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से इंस्पायर्ड एक खास आउटफिट शामिल किया गया है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बीजीएमआई में नीरज चोपड़ा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. इस वजह से भारत में लोग नीरज चोपड़ा से काफी प्यार करते हैं. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमएआई गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन ने नीरज चोपड़ा के सम्मान में आजकल एक नया लकी ट्रेज़र क्रेट गेम में शामिल किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">क्राफ्टन ने जुलाई 2024 के अंत में इस स्पेशल ट्रेजर क्रेट को अपने गेम में शामिल किया था. यह लकी ट्रेज़र क्रेट 23 अगस्त 2024 तक इस गेम में लाइव रहने वाला है. इस नए क्रेट में गेमर्स को पैराश्यूट स्किन्स, गन स्किन्स के साथ-साथ नीरज चोपड़ा का एक स्पेशल आउटफिट भी मिलेगा और यही इस ट्रेज़र क्रेट की सबसे खास बात है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रेरित वाला स्पेशल गोल्डन आउटफिट पाना चाहता है तो आपको बीजीएमआई के इस नए क्रेट को ओपन करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">बीएमआई के इस नए क्रेट को ओपन करने के लिए गेमर्स को इस गेम की इन-गेम करंसी यूसी खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि यूसी पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि यूसी पाने के कुछ मुफ्त तरीके भी होते हैं, लेकिन उसमें गेमर्स को कुछ टास्क पूरा करना पड़ता है और वो बहुत मुश्किल और काफी समय लेने वाला काम होता है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>नए क्रेट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स</strong></h2>
<ul>
<li style="text-align: justify;">भाला योद्धा सेट</li>
<li style="text-align: justify;">स्पीडस्टेर जेव सेट</li>
<li style="text-align: justify;">स्पीडस्टेर जेव हेडगियर</li>
<li style="text-align: justify;">भाला योद्धा हेडगियर</li>
<li style="text-align: justify;">मिस्टिक ऑरम पैराशूट</li>
<li style="text-align: justify;">देसी ब्लास्टर UMP45</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">इन स्पेशल आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को बीजीएमआई में जाकर नए क्रेट को ओपन करना होगा और फिर यूसी खर्च करने रिवॉर्ड्स ड्रॉ करने होंगे. एक बार ड्रॉ करने के लिए गेमर्स को 40 UC खर्च करना होगा और इन सभी गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को 10 बार ड्रॉ करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BSNL ने पूरे देश में लगाए 15000 नए 4G टावर्स, 5G के लिए भी आया बड़ा अपडेट!" href=" target="_self">BSNL ने पूरे देश में लगाए 15000 नए 4G टावर्स, 5G के लिए भी आया बड़ा अपडेट!</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!