<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire Max Tips and Tricks:</strong> फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में लगातार अच्छा प्रदर्शन काफी मुश्किल होता है. खासतौर पर अगर आप एक नए गेमर हैं, तो इस गेम में सर्वाइव करना और भी मुश्किल हो जाता है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके नए गेमर भी इस गेम के माहिर खिलाड़ी यानी प्रो मैक्स गेमर बन जाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>लैंड करने का सही समय</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस गेम में ध्यान रखने वाली बात है कि हर गेम की शुरुआत एक मैप में विमान से लैंड करने के बाद ही होती है. विमान जैसे ही मैप के ऊपर से गुजरना शुरू करता है, गेमर्स इजेक्ट करना यानी लैंड करना शुरू कर देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में अगर आप विमान से कुछ देर बाद यानी 50 या 60 सेकेंड के बाद इजेक्ट करेंगे और मैप के किसी खाली इलाके में लैंड करेंगे तो आपको ज्यादा दुश्मनों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपके लैंड करने से पहले ही आधे दुश्मन मारे जा चुके होंगे. ऐसे में आपके सभी दुश्मनों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके विरोधियों की संख्या आपके द्वारा गेम शुरू होने से पहले ही आधी हो जाएगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हथियार जमा करें और दुश्मनों से बचें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">नए गेमर्स को मैप पर उतरने के तुंरत बाद हथियारों की तलाश करनी चाहिए. अगर आपके आस-पास कोई दुश्मन हैं तो अपने-आप को छुपाकर रखें और तुरंत हथियारों को जमा करें. आप अपने आप हर तरह के हथियार जमा करें. शॉट गन, राइफल और एक भाला या तलवार को अपने-पास जरूर रखें.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद दुश्मनों से जितना हो सके बचकर रहने की कोशिश करें. हालांकि, इससे आपके द्वारा किए जाने वाली किल्स की संख्या कम होगी, लेकिन शुरुआत में आप जितना ज्यादा वक्त मैप पर बिताएंगे, गेम के बारे में उतना ही ज्यादा सीख पाएंगे. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा से ज्यादा हेल्थ पैक स्टोर रखें और इस्तेमाल करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हथियारों को ढूंढने के साथ-साथ नए गेमर्स को हेल्थ बैग भी जमा करना चाहिए. मैप पर गेमर्स को जगह-जगह पर हेल्थ बैग मिल जाएंगे. यह बैग किसी फौजी के बैग जैसा होगा और उसमें प्लस वाला मेडिकल साइन बना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">उस हेल्थ बैग को आप जितनी ज्यादा संख्या में जमा करके रखेंगे, उतनी देर तक दुश्मनों के वार को सह पाएंगे. दुश्मनों के द्वारा वार करने पर आप घायल होंगे और तब उस हेल्थ बैग को जल्द से जल्द इस्तेमाल करने पर आप रिकवर हो जाएंगे और गेम में अंत तक टिक पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="6G Wireless टेक्नोलॉजी की उल्टी गिनती शुरू! जानें भारत में कब होगी शुरुआत" href=" target="_self">6G Wireless टेक्नोलॉजी की उल्टी गिनती शुरू! जानें भारत में कब होगी शुरुआत</a></strong></p>
Free Fire Max में नए हैं, तो आजमाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, बन जाएंगे 'प्रो मैक्स' गेमर
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles