Google Gemini AI: इन यूजर्स को फ्री मिलेगी गूगल के जेमिनी एआई की ये सुविधा, कई काम हो जाएंगे आसान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Google Gemini AI:</strong> टेक की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए एक नई सुविधा ला सकती है. गूगल की एआई बेस्ड जेमिनी एआई (Gemini AI) को जीमेल (Gmail) अकाउंट के लिए जल्द ही लाया जा सकता है. यह फीचर जीमेल और एंड्रायड यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. वहीं इस फीचर को कंपनी यूजर्स को मुफ्ट में दे सकती है. आइए जानते हैं विस्तार से.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस अकाउंट में मिलेगी सुविधा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अब यूजर्स जेमिनी एआई साइडफोन फीचर को फ्री में एक्सेस कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार जिन भी यूजर्स के पास वर्कस्पेस का प्रीमियम एक्सेस नहीं है उन सभी जीमेल अकाउंट्स जो एंड्रॉयड से चल रहे हैं के अंदर जेमिनी बटन नजर आने लगा है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं यह पूरी तरह से वर्कस्पेस ऐप्स के जैसा ही है. अब इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को जीमेल पर ईमेल्स का जवाब देने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. गूगल एआई की मदद से ईमेल्स की स्कैन करके उनके कई जवाब आपको पेश करेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जेमिनी एआई यह करेगा काम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जेमिनी जीमेल में कई तरह के कार्यों को करने में सक्षम होगा. इस फीचर के आने से अब ईमेल थ्रेड को समराइज्ड करना आसान हो जाएगा. साथ ही जेमिनी एआई ईमेल थ्रेड के जवाब के लिए भी कई ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इस नए फीचर की मदद से ईमेल ड्राफ्ट करने में भी आसानी होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>काम हो जाएगा आसान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के एआई पावर्ड जेमिनी के नए फीचर से लोगों को काफी आसानी हो जाएगी. इससे अब जीमेल एप में चैट के लिए कई अलग-अलग प्रॉप्ट का विकल्प मिल जाएगा. इसके अलावा इस नए फीचर की सहायता से यूजर कई सारे सवाल भी पूछ सकेंगे. वहीं लंबे ईमेल के झंझट से भी इस फीचर के आने से निजात मिल जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अरे गजब! BSNL का ये प्लान हुआ 100 रुपये सस्ता, मिलेगी 60mbps की स्पीड" href=" target="_self">अरे गजब! BSNL का ये प्लान हुआ 100 रुपये सस्ता, मिलेगी 60mbps की स्पीड</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!