<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk to Start Payment App:</strong> X (Twitter) को एलन मस्क एक अलग लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर को पूरी तरह बदलकर एक्स कर दिया था. लेकिन एलन मस्क को अभी भी चैन की सांस नहीं आ रही है. एलन मस्क X को एक सुपर ऐप बनाना चाहते हैं. दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क इस ऐप का नाम एवरीथिंग एप रख रहे हैं. X को एवरीथिंग बनाने के लिए एलन मस्क लंबे समय से काम कर रहे हैं. लेकिन अभी इसके लॉन्च होने के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक्स को शॉपिंग ऐप बनाने की तैयारी में मस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक्स पर पहले ही वीडियो-ऑडियो कॉलिंग तक लगभग सभी जरूरी फीचर्स आ गए हैं. ऐसे में एक्स पर पेमेंट फीचर आना अभी बाकी है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, X में जल्द ही पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है. इसके बाद आप एक्स के जरिए किसी को भी पैसे भेज पाएंगे. एलन मस्क एक्स को शॉपिंग ऐप बनाना चाहते हैं. बता दें कि हाल ही में X के जॉब वाले फीचर को पेश किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चल रही है पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग</strong><br /><br />एक रिसर्चर Nima Owji (@nima_owji) ने X के अपकमिंग पेमेंट फीचर के बारे में बताया है. उन्होंने एक्स के एक पोस्ट में बताया है कि X पर पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग हो रही है. कुछ यूजर्स को इस एक्सेस भी मिल गया है. इस पेमेंट फीचर की मदद से यूजर्स किसी को पैसे भेज सकेंगे. साथ ही साथ बैलेंस चेक कर सकेंगे और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी देख पाएंगे. हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि एक्स का पेमेंट सिस्टम वॉलेट आधारित होगा या फिर बैंक आधारित.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mukesh Ambani का गिफ्ट! BSNL के बाद Jio लाया एक सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये में खत्म होगी पूरे 11 महीने की टेंशन" href=" target="_self">Mukesh Ambani का गिफ्ट! BSNL के बाद Jio लाया एक सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये में खत्म होगी पूरे 11 महीने की टेंशन</a></strong></p>
PhonePe, Google Pay की बढ़ी टेंशन! X को पेमेंट ऐप बनाने की तैयारी में Elon Musk, जल्द शुरू होगा ये फीचर
Related articles