<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone:</strong> स्मार्टफोन खरीदने से पहले लोग उसके कैमरा क्वालिटी को जरूर चेक करते हैं. वहीं लोग स्मार्टफोन से अच्छी क्वालिटी में फोटो खींचना चाहते हैं. फोटो के शौकीन लोग कई बार स्मार्टफोन से भी बढ़िया फोटो लेना पसंद करते हैं. लेकिन डीएसएलआर (DSLR) वाली बात स्मार्टफोन में नहीं आ पाती है. हालांकि आप कुछ ट्रिक्स को अपनाकर के स्मार्टफोन से भी डीएसएलआर जैसे फोटो खींच सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन आसान तरीकों से मिलेगी जबरदस्त फोटो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि स्मार्टफोन (Smartphone) से फोटो खींचने पर लाइटिंग का सही उपयोग करना जरूरी होता है. नैचुरल लाइट्स में फोटो अच्छी आती है, इसीलिए स्मार्टफोन से फोटो खींचने से पहले नैचुरल लाइट्स का होना अनिवार्य है. वहीं कम रौशनी में फोटो लेने पर स्मार्टफोन के फ्लैश के स्थान पर किसी लाइट का यूज कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्टफोन के कैमरे का लेंस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन से फोटो खींचने से पहले उसके लेंस को साफ कर लेना चाहिए. लेंस साफ रहने से फोटो काफी क्लीयर और बढ़िया आती है. वहीं स्मार्टफोन के लेंस को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा फोन से फोटो खींचने से पहले ग्रिडलाइन्स का इस्तेमाल करना चाहिए. ग्रिडलाइन्स के यूज से फोटो काफी बेहतरीन आती है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं स्मार्टफोन कैमरे से फोटो लेने से पहले एक्सपोज़र को मैन्युअली सेट कर लेना चाहिए. वहीं सही एक्सपोज़र से फोटो में संतुलित मात्रा में लाइट जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐडिटिंग ऐप्स का कर सकते हैं यूज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा स्मार्टफोन से फोटो लेने के लिए आप कई एडिटिंग ऐप (Editing Apps) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे. इन एडिटिंग ऐप्स में आपको ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन के साथ शार्पनेस जैसे एलिमेंट्स को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई मोड्स का करें इस्तेमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा स्मार्टफोन से बढ़िया फोटो खींचने के लिए आप कई अलग-अलग मोड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन में आज कल लोगों को कई विभिन्न मोड्स दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप शानदार एचडी फोटो खींच सकते हैं. इन मोड्स में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड जैसे कई अलग-अलग मोड मौजूद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="फिर नई चाल, क्या Twitter के बाद अब फेसबुक खरीदेंगे Elon Musk? जानें सच्चाई" href=" target="_self">फिर नई चाल, क्या Twitter के बाद अब फेसबुक खरीदेंगे Elon Musk? जानें सच्चाई</a></strong></p>
Smartphone से मिलेगी DSLR जैसी फोटो, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक
Related articles