<p style="text-align: justify;"><strong>Zomato New Feature:</strong> ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) देश में एक काफी प्रचलित प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस ऐप के जरिए लोग अपने हिसाब से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसी बीच कंपनी ने अपना एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Book Now, Sell Anytime है. यह कंपनी का पहला इंडियन टिकटिंग प्लेटफॉर्म है जिससे अब आप किसी भी इवेंट के टिकट एडवांस में बुक कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करता है ये नया फीचर</strong></h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Pre-sale for the Zomato Feeding India Concert with <a href=" goes live NOW for all HSBC card holders. Good time to reconnect or make friends with HSBC card holders 😉<br /><br />Thank you <a href=" team for your support in making ZFIC possible. You have our love and gratitude.<br /><br />Lastly, an…</p>
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) <a href=" 27, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Book Now, Sell Anytime फीचर से लोगों को काफी फायदा होने वाला है.</p>
<ol style="text-align: justify;">
<li>ग्राहक जैसे ही जोमैटो ऐप पर कोई इवेंट लाइव होता है, वैसे ही वह अपने पसंदीदा इवेंट का टिकट ऐप की मदद से बुक कर सकते हैं.</li>
<li>वहीं अगर किसी का प्लान चेंज होता है तो वह अपना टिकट जोमैटो ऐप पर अपनी मनचाही कीमत पर लिस्ट कर सकते हैं.</li>
<li>जैसे ही कोई कस्टमर आपके लिस्ट किए हुए टिकट को खरीदता है वैसे ही आपका टिकट कैंसल हो जाएगा और नए व्यक्ति को नया टिकट जनरेट कर दिया जाएगा.</li>
<li>वहीं टिकट बेचने वाले व्यक्ति को उसके टिकट का पूरा पैसा उसके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा जितने में उसने टिकट प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया था.</li>
</ol>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ब्लैक मार्केट से बचने के लिए नियम</strong></h2>
<ol style="text-align: justify;">
<li>अब कंपनी के अनुसार, बड़े इवेंट्स के दौरान टिकटों की ब्लैट मार्केटिंग और ज्यादा कीमतों से बचने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.</li>
<li>कंपनी के अनुसार, एक कस्टमर एक कैटेगरी में अधिकतम 10 टिकट ही खरीद सकता है.</li>
<li>कंपनी लगातार प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग करेगी जिससे इस फीचर का कोई गलत लाभ न उठाए.</li>
<li>हर इवेंट के लिए एक निश्चित मूल्य निर्धारित किए जाएंगे. हर इवेंट में टिकट का मूल्य अलग-अलग हो सकता है.</li>
<li>ऐसे में कंपनी ने इस नए फीचर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर भी विचार किया है. साथ ही इस नए फीचर से टिकटिंग प्लेटफॉर्म में एक नया मुकाबला हो सकता है. इस फीचर से कई लोगों को फायदा मिलने वाला है.</li>
</ol>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हो गए OnePlus Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा BOE X2 डिस्प्ले</a></strong></p>
Zomato लाया नया फीचर, Book Now, Sell Anytime से लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा
Related articles