बंद हो गया ‘X’! डाउनलोड करने पर लगेगा 7 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk X:</strong> एलन मस्क हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. एक्स ने जहां ट्विटर के यूआरएल को पूरी तरह से बदल दिया था. अब ब्राजील में एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, ब्राजील में एक्स (पहले ट्विटर) को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. ब्राजील में एक्स पर बैन वहां की सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाया गया है. इनता ही नहीं यहां अब एक्स (X) को डाउनलोड करने पर भी भारी जुर्माना लगाने का ऐलान किया गया है. वहीं अगर कोई VPN की मदद से भी इस ऐप का इस्तेमाल करता है तो उसे भी भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, X पर यह कार्रवाई फेक न्यूज़ के मामले में की गई है. इसका मतलब है कि कोर्ट का मानना है कि एक्स प्लेटफॉर्म पर कई सारी फेक न्यूज मौजूद हैं जो यूजर्स को काफी परेशान करती हैं. वहीं यह न्जूय बिना किसी वेरिफिकेशन के वायरल भी हो रही थीं. इसी को देखते हुए ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने यह कड़ा फैसला लेते हुए एक्स को देश में बैन कर दिया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="pt">⚖️<a href=" determina suspens&atilde;o do X, antigo Twitter, em todo o territ&oacute;rio nacional: <a href=" href=" <a href=" cont&eacute;m descri&ccedil;&atilde;o acess&iacute;vel. <a href="
&mdash; STF (@STF_oficial) <a href=" 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने अपने फैसले में बताया कि कोर्ट इस प्लेटफॉर्म को बैन करने का आदेश देती है. बता दें कि पहले कोर्ट ने एलन मस्क (Elon Musk) को 24 घंटों का समय दिया था जिसमें उन्हें कंपनी की ओर से किसी कानूनी अधिकारी को अपॉइंट करने के लिए बोला गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन इस आदेश का एक्स ने पालन नहीं किया और कहा था कि उनके कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकी दी जाती है. इसीलिए वह अपना कोई भी अधिकारी वहां पर नहीं अपॉइंट कर रहे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितना जुर्माना</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ब्राजील की सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने एक्स पर कठोर फैसला सुनाते हुए कहा कि एक्स को पूरे देश में बैन किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, यदि कोई भी एक्स का इस्तेमाल करता है तो उसपर 50,000 Reais का जुर्माना लगाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही VPN या चोरी-छिपे इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर भी भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे में ब्राजील में अब एक्स पूरी तरह से बैन हो चुका है और अब वहां के लोग इस ऐप को नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में मौजूद है Spy Camera! पता लगाने का ये है स्मार्ट तरीका</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!