<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Fraud:</strong> देश में एक तरफ जहां डिजिटल दुनिया ने लोगों को काफी स्मार्ट बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ स्कैमर्स भी स्मार्ट हो चुके हैं जो अब नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर स्कैमर्स (Cyber Fraudsters) लोगों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसमें एक मैसेज भेजा जाता है जिसमें ऑर्डर की डिटेल्स होती हैं. इसके बाद एक लिंक दिया जाता है जिसपर क्लिक करते ही आपके साथ धोखाधड़ी हो जाती है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामाल.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्कैमर्स का नया तरीका</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कैमर्स ने अब लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है. इसमें वह लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठग रहे हैं.</li>
<li>इसमें अपराधी लोगों को एक मैसेज भेजते हैं जिसमें ऑर्डर डिटेल्स दी होती हैं और बताया गया होता है कि जैसे ही आपका ऑर्डर शिप किया जाएगा, आपको एक लिंक मिल जाएगा.</li>
<li>इसके बाद लोगों को एक लिंक मैसेज के जरिए आता है जिसमें बताया गया होता है कि इस लिंक के जरिए आप अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं.</li>
<li>अब जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते हैं, उनका स्मार्टफोन हैक हो जाता है और उसमें मौजूद सारी जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है.</li>
<li>ऐसे में अगर आपको भी कोई आकर्षित करने वाला ऐसा कोई मैसेज आता है जिसमें लिंक भी दिया गया है, तो ऐसे मैसेज और लिंक पर बिकलुक भी रिप्लाई या क्लिक न करें.</li>
</ul>
<p><br /><img src=" /></p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>यह है बचने का उपाय</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सरकार के साथ-साथ टेलिकॉम कंपनियां भी लोगों को सतर्क करती रहती हैं. इसीलिए लोगों को अब स्मार्टफोन में आए ऐसे मैसेजों से बचके रहना चाहिए.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>सबसे पहले किसी भी अंजान मैसेज का रिप्लाई न दें.</li>
<li>आकर्षित करने वाले मैसेज के जाल में न फंसें.</li>
<li>किसी भी अंजान लिंक पर बिलकुल भी क्लिक न करें.</li>
<li>कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर आए किसी भी ऑर्डर को कैश न दें.</li>
<li>ऑर्डर के नाम पर किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी न दें.</li>
<li>साथ ही अंजान नंबर से आए व्हाट्सऐप कॉल को भी न रिसीव करें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हो गया ‘X’! डाउनलोड करने पर लगेगा 7 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला</a></strong></p>
मार्केट में आया ठगी का नया तरीका, ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर यूं जाल में फंसाते हैं स्कैमर्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles