<p style="text-align: justify;"><strong>Spy Camera:</strong> मार्केट में स्पाई कैमरों की काफी डिमांड रहती है. हालांकि स्पाई कैमरों का कई बार गलत इस्तेमाल किया जाता है जिससे कई लोगों की प्राइवेसी तक का हनन हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर गर्ल्स वॉशरूम में स्पाई कैमरा पाया गया है. स्पाई कैमरा (Spy Cameras) एक काफी छोटा डिवाइस होता है जिसे आसानी से कहीं भी प्लेस किया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप भी पता लगा सकते हैं कि आपके वॉशरूम, रूम या घर में कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा हुआ है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक गर्ल्स वॉशरूम में एक स्पाई कैमरा मिला है. स्पाई कैमरा मिलने के बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी वॉशरूम से स्पाई कैमरा मिला हो. वॉशरूम के साथ ही मॉल, होटल रूम जैसे जगहों पर भी कई बार स्पाई कैमरा को पाया गया है. ऐसे में अगर आप भी किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां पर कोई स्पाई कैमरा लगा है या नहीं, आसानी से पता लगा सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे पता करें Spy Camera</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">किसी भी नई जगह पर जाने पर उस जगह को अच्छी तरह से स्कैन करें. होटल रूम में कई बार बल्ब के पास, किसी वेंट, स्मोक डिटेक्टर, एसी, वॉल डेकोर, इलेक्ट्रिकल आउटलेट जैसी जगहों पर स्पाई कैमरा मौजूद हो सकता है जिसे आपको अच्छी तरह से चेक करना है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं अगर आप कमरे की पूरी लाइट्स ऑफ करके अपने स्मार्टफोन के फ्लैश को ऑन करके सर्च करते हैं तो ऐसे हिडन कैमरा आसानी से मिल सकते हैं. बता दें कि इन कैमरों में ग्रीन या रेड लाइट रिफ्लेक्ट होती है. इसीलिए फ्लैश लाइट पड़ने पर इन कैमरों को खोजना आसान हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा ऐसे स्पाई कैमरा WiFi की मदद से कनेक्ट होते हैं जिन्हें आप वाईफाई ऑन करके भी खोज सकते हैं. हालांकि कई स्पाई कैमरों मे लोकल स्टोरेज होती है जो वाईफाई से नहीं मिलते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप स्पाई कैमरों को खोज सकते हैं. इन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्पाई कैमरा (Hidden Cameras) की मौजूदगी से आपके स्मार्टफोन में कॉल के दौरान कनेक्टिविटी खराबी आ सकती है जिसे आप ध्यान दें तो इन कैमरों का पता लगा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" के इन फोन्स में आई दिक्कत, रिपेयर कॉस्ट फोन की कीमत से भी ज्यादा, कंपनी ने बताया उपाय</a></strong></p>
वॉशरूम में मौजूद है Spy Camera! पता लगाने का ये है स्मार्ट तरीका
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles