साइबर अटैक! हैकर्स ने 19 रेलवे स्टेशनों के Wi-Fi नेटवर्क को बनाया निशाना, भूलकर भी ना करें ये गलती

- Advertisement -



<div id=":um" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":x4" aria-controls=":x4" aria-expanded="false"><strong>Wi-Fi Cyber Attack:</strong> ब्रिटेन में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है. जानकारी के अनुसार, यहां 19 रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क को हैक कर लिया गया. ये नेटवर्क बुधवार को हैक किया गया, जिसका असर गुरुवार को भी रहा. अब तक यह नेटवर्क रिकवर नहीं हो पाया है. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) साइबर हमले की जांच कर रही है.<br /><br />
<div style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम समेत यूके के 19 रेलवे स्टेशनों के पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क को हैक कर लिया गया. जैसे ही पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों ने इसमें लॉग-इन किया तो उन्हें आतंकी हमलों को लेकर एक मैसेज मिला. मैसेज में अजीबोगरीब सिक्योरिटी वॉर्निंग और संदिग्ध पॉप-अप दिखाई देने लगे, जिसकी वजह से यात्री डर गए. अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही वाई-फाई नेटवर्क को स्विच ऑफ कर दिया गया और मामले की जांच की जाने लगी.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>सामने आई बड़ी जानकारी</strong><br /><br />वाई-फाई सिस्टम के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार कंपनी टेलेंट ने बताया कि बुधवार शाम को पहली बार पहचाने जाने वाले इस हमले की शुरुआत वैध ग्लोबल रीच एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट का उपयोग करके नेटवर्क रेल लैंडिंग पेज में किए गए अनधिकृत बदलाव से हुई थी. यह मुद्दा अब BTP द्वारा आपराधिक जांच के अधीन है.<br /><br />बीटीपी ने पुष्टि की कि वह इस मामले की सक्रियता से जांच कर रहा है. उसने कहा, "हमें कल (बुधवार) शाम करीब 5:03 बजे नेटवर्क रेल वाई-फाई सेवाओं पर इस्लामोफोबिक संदेश प्रदर्शित करने वाले साइबर हमले की रिपोर्ट मिली. हम नेटवर्क रेल के साथ मिलकर इस घटना की तेजी से जांच कर रहे हैं.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>ऐसे रखें Wi-Fi सुरक्षित</strong><br /><br />साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो पब्लिक Wi-Fi सुरक्षित नहीं होते हैं क्योंकि वहां कोई भी आसानी से नेटवर्क एक्सेस कर सकता है. ऐसे में अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई भी ऐसी वेबसाइट ओपन न करें जहां से आपकी निजी जानकारियां लीक हो सके.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong><a title="Flipkart Big Billon Days Sale 2024: सबसे सस्ता मिल रहा iPhone 15, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर!" href=" target="_self">Flipkart Big Billon Days Sale 2024: सबसे सस्ता मिल रहा iPhone 15, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर!</a></strong></div>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!