8300mAh की ताकतवर बैटरी और विशाल डिस्प्ले के साथ Realme का नया पैड लॉन्च, कीमत 15 हजार से भी कम

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Realme Pad 2 Lite Launched:</strong> स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने अपना एक नया पैड भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए पैड में विशाल डिस्प्ले के साथ ही एक दमदार 8300 एमएएच की बैटरी भी प्रदान कराई है जो लंबे समय तक पैड को चार्ज रखने में मदद करती है. इसके अलावा इस पैड का स्लीक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आने वाला है. यह एक बजट फ्रेंडली पैड है जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम रखी गई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme Pad 2 Lite के स्पेसिफिकेशंस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Realme Pad 2 Lite में 10.5 इंच का 2K LCD डिस्&zwj;प्&zwj;ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्&zwj;सल्&zwj;स का है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Witness the all-new <a href=" <br />With a 90Hz 2K display, Helio G99 chipset &amp; 8300mAh mega battery, it’s built for endless entertainment. <br /><br />Starting at just ₹14,999! <br /><br />Know more:<a href=" href=" href=" <a href="
&mdash; realme (@realmeIndia) <a href=" 13, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा ये आईपैड मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये पैड 4 और 8 जीबी LPDDR4X RAM के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 128GB का स्टोरेज प्रदान कराया है. इसमें एक एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है. साथ ही ये पैड लेटेस्&zwj;ट एंड्रॉयड 15 realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस नए रियलमी Pad 2 Lite में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आईपैड में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. मेन कैमरा से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा मिलती है. सिक्योरिटी के लिए पैड में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया है. साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग दिया गया है. पावर के लिए पैड में 8300mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 15W के सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करता&nbsp;है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Realme Pad 2 Lite के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है. इसके साथ ही इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. इस पैड को कंपनी ने स्&zwj;पेस ग्रे और नेबुला पर्पल जैसे दो रंगों में उतारा है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट realme.com के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon से भी खरीद सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" iPhone को ऑनलाइन ऑर्डर करने का ये है आसान तरीका! जानें स्टेप-बॉय-स्टेप प्रोसेस</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!