Hotel या OYO Room में Aadhaar Card देने से पहले करें यह काम, नहीं लीक होगी आपकी डिटेल्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Masked Aadhaar Card:</strong> होटल या OYO रूम में जाने से पहले लोगों से आईडी प्रूफ मांगा जाता है. आईडी के रूप में ज्यादातर लोग आधार कार्ड (Aadhaar Card) दे देते हैं जिसमें लोगों की जरूरी जानकारी मौजूद होती हैं. इस जानकारी का कई बार गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में जिसको फॉलो करके आप भी अपनी डिटेल्स लीक होने से बच सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यूज करें ये वाला आधार कार्ड</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप चाहते हैं कि आपकी आधार कार्ड (How To Download Aadhaar Card) डिटेल्स कहीं भी लीक न हों तो होटल या ओयो रूम में जाने से पहले आईडी के रूप में मास्क्ड आधार कार्ड देना चाहिए. इस कार्ड के देने से हमारी सभी जानकारी सिक्योर रहती हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर ये मास्कड आधार कार्ड क्या होता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या होता है मास्कड आधार कार्ड</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड की तरह ही मास्कड आधार कार्ड (How To Download Masked Aadhaar Card) भी एक जरूरी दस्तावेज माना जाता है जिसका इस्तेमाल हर आईडी प्रूफ के लिए कर सकते हैं. बता दें कि मास्कड आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स छिपे होते हैं जिसका मतलब है कि लोगों को सिर्फ आखिर के 4 अंक ही दिखते हैं. ऐसे में आपका नंबर हाइड होने से आपकी सारी डिटेल्स सिक्योर हो जाती है. इसके बाद कोई भी आपके आधार कार्ड के नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कहां से डाउनलोड होगा मास्कड आधार कार्ड</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>मास्कड आधार कार्ड को डाउनलोड करना भी काफी आसान है.</li>
<li>आप UIDAI की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर मास्कड आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.</li>
<li>सबसे पहले Uidai की ऑफिशियल पोर्टल ( पर जाएं.</li>
<li>इसके बाद अब आधार सेक्शन में जाकर ‘My Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.</li>
<li>क्लिक करने का बाद आपको यहां पर अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना होगा. इसके बाद Send OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करें.</li>
<li>आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा.</li>
<li>ओटीपी वेरिफाई होते ही आपके सामने डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा.</li>
<li>डॉउनलोड विकल्प को चुनते ही आपसे चेकबॉक्स में पूछा जाएगा कि आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं. आपको यहां पर टिक करना है.</li>
<li>चेकबॉक्स पर टिक करके सबमिट करने के बाद मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.</li>
<li>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मास्कड आधार कार्ड पासवर्ड से सिक्योर होगा.</li>
<li>इस पासवर्ड के लिए आपको अपने नाम के फर्स्ट चार लेटर और जन्म साल भरनी होगी. डिटेल्स भरते ही आपका मास्कड आधार कार्ड शो होने लगेगा.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान, बेहद कम कीमत में मिलेगा डेली 2GB डेटा!</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!