Huawei Mate XT: दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डिंग फोन, जानें भारत और पाकिस्तान में इस फोन की कीमत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Huawei Mate XT Price in India:</strong> 9 सितंबर 2024 को स्मार्टफोन की दुनिया पर नज़र रखने वाले सभी लोगों का ध्यान एप्पल की नई आईफोन 16 सीरीज की ओर था, लेकिन उसके लॉन्च होने के कुछ ही घंटे बाद चीन की एक स्मार्टफोन कंपनी ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है, जो आजतक दुनिया की किसी भी स्मार्टफोन कंपनी ने नहीं किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">चीन की इस सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक कंपनी का नाम Huawei है, जिसने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डिंग फोन लॉन्च किया है. इसका मतलब है कि यह फोन दो बार नहीं बल्कि तीन बार फोल्ड हो जाता है. अब आप कल्पना कर सकते हैं कि यह फोन कैसा और कितना बड़ा होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत और पूरी दुनिया के ज्यादातर लोग सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो आदि कंपनियों के डुअल फोल्डेबल फोन को देखकर ही दंग रह जाते हैं, लेकिव हुवावे इन सभी कंपनियों से आगे निकलते हुए टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. आइए हम आपको इस नए और बेहद अनोखे फोन के बारे में बताते हैं. इस फोन का नाम Huawei Mate XT है. इस फोन को पूरा खोलने पर यह एक टैबलेट जैसा बन जाता है, जिसका डिस्प्ले साइज 10.2 इंच हो जाता है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिजाइन और डिस्प्ले</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Huawei Mate XT का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ट्राई-फोल्डिंग डिजाइन डिस्प्ले ही है। यह फोन तीन हिस्सों में फोल्ड होता है, जिससे यह एक आम स्मार्टफोन से एक बड़े टैबलेट में बदल जाता है। इसमें 6.4-इंच की OLED डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का फोल्ड कर अगर आप एक बार खोलेंगे तो इस फोन की स्क्रीन साइज 7.9 इंच हो जाती है और फिर दूसरी बार फोल्ड खोलेंगे तो इस फोन का स्क्रीन साइज 10.2 इंच का हो जाता है और यह फोन पूरी तरह से एक टैबलेट में बदल जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>प्रोसेसर और परफॉरमेंस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने इस शानदार फोन में प्रोसेसर के लिए Kirin 9 चिपसेट दिया है, जो इसे फास्ट और पावरफुल बनाता है. इसमें 16GB RAM के साथ 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सॉफ्टवेयर और फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Huawei Mate XT में EMUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉइड ओएस पर आधारित है। हालांकि, इसमें गूगल सर्विसेज का सपोर्ट नहीं है, लेकिन Huawei के अपने खुद के ऐप्स और सर्विसेज दिए हैं.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Huawei Mate XT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP का है. इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह कैमरा सेटअप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेहतरीन है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैटरी और चार्जिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने अपने इस खास फोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कीमत और उपलब्धता</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Huawei Mate XT की शुरुआती कीमत 19,999 CNY (लगभग $2,810) है. इस कीमत को भारतीय कीमत में बदलें तो यह करीब 2 लाख 35 हजार रुपये से ज्यादा होगी. वहीं, इस फोन की कीमत को पाकिस्तानी करंसी में बदलें तो इसकी कीमत करीब 7 लाख 82 हजार रुपये से भी ज्यादा है. यह फोन फिलहाल सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: जानिए इन दोनों में क्या और कितना अंतर है" href=" target="_self">iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: जानिए इन दोनों में क्या और कितना अंतर है</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!