<p style="text-align: justify;"><strong>iOS 18 Launched:</strong> iOS 18 को एप्पल ने आज आधिकारीक तौर पर लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा था कि कंपनी iPhone 16 की लॉन्चिंग के साथ ही iOS 18 को लॉन्च कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन आज इंतजार खत्म हो गया है. एप्पल ने यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट को लॉन्च कर दिया है. अब यूजर्स iOS 18 योग्य iPhone यूजर्स के लिए AI अपग्रेड्स, कस्टमाइजेशन फीचर्स, नए डिज़ाइन, और बहुत कुछ के साथ उपलब्ध होगा. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iOS 18 के भारत में रिलीज़ का समय</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iOS 18 अपडेट आज, 16 सितंबर, रात 10:30 बजे भारत में रोल आउट कर दिया गया है. वहीं जिनमें अपडेट मिलेगा वह फोन्स हैं, iPhone 16 सीरीज, iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR और iPhone SE2, iPhone SE3 शामिल हैं. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ये हैं नए फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब इसमें मिलने वाले नए फीचर्स की बात करें तो iOS 18 अपडेट के नए फीचर्स में कस्टम होम स्क्रीन लेआउट्स, नए तरीके से डिज़ाइन किया गया कंट्रोल सेंटर, आई ट्रैकिंग, म्यूजिक हैप्टिक्स, मोशन क्यूज़, Safari और Maps ऐप में अपग्रेड, एक नया Photos ऐप, एक नया Apple हेल्थ इकोसिस्टम, नए iMessage फीचर्स शामिल है. इस नए अपडेट आने के बाद iPhone चलाने का अनुभव काफी बदल जायेगा. इसके साथ ही यूज़र्स को iPhone में नए फीचर्स से कई काम आसान भी हो जाएंगे. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iOS 18 अपडेट कैसे डाउनलोड करें </strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस नए अपडेट को डाउनलोड करना भी आसान है.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>सबसे पहले अपने iPhone की “Settings” ऐप में जाएं.</li>
<li>इसके बाद “General” खोजें और “Software update” पर टैप करें. </li>
<li>अब iOS 18 अपडेट के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें. </li>
<li>डिवाइस को iOS 18 अपडेट को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने में लगभग 30 से 60 मिनट का समय लगेगा </li>
<li>डाउनलोड के बाद, अपने iPhone को अपनी पसंद और उपयोगिता के अनुसार कस्टमाइज़ करें.</li>
<li><strong>यह भी पढ़ें:</strong></li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" सितंबर से Google बंद करेगा इन लोगों के Gmail, ऐसे बचा सकते हैं अपना अकाउंट</a></strong></p>
iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हो गया Apple iOS 18, मिलेंगे ये नए धांसू फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
Related articles