100 घंटे तक का प्लेटाइम, FM का भी ले पाएंगे मजा! कम कीमत में इस नए नेकबैंड और हेडसेट ने खड़ी की चुनौती

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Lyne ने इंडियन मार्केट में दो नए वियरेबल्स- Hydro 6 और Rover 24 को लॉन्च किया है. हाइड्रो 6 एक गेमिंग वायरलेस हेडसेट है. इसकी कीमत 2899 रुपये है. वहीं, रोवर 24 एक वायरलेस नेकबैंड है, जिसे 1699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें दमदार साउंड के साथ 100 घंटे तक का प्ले टाइम दिया जा रहा है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Lyne Hydro 6 वायरलेस हेडसेट&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Lyne Hydro 6 एक गेमिंग वायरलेस हेडसेट है. दमदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 40mm के डायनामिक ड्राइवर दिए गए हैं. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है. इस वायरलेस हेडसेट को पूरे दिन यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. इतना ही नहीं, इसमें कई और फीचर्स भी दिए गए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसमें स्वेट रेजिस्टेंट, सॉफ्ट ईयर कुशन और लाइटवेट ओवर-ईयर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, बिल्ट-इन FM रेडियो, MP3 प्लेयर और TF कार्ड स्लॉट भी मिलेगा. &nbsp;बात करें बैटरी की तो इसमें 400 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और ब्लू में उपलब्ध है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोवर 24 वायरलेस नेकबैंड&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रोवर 24 वायरलेस नेकबैंड में खास फीचर्स दिए गए हैं. दमदार साउंड क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें 11 mm के ड्राइवर्स दिए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी ब्लूटूथ 5.3 दे रही है. इसमें बिल्ट-इन HD माइक्रोफोन ऑफर किया जा रहा है. बात करें बैटरी की तो इसमें 130 mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक चल जाती है. इसका स्टैंडबाय टाइम 450 घंटे तक का है. यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और ग्रे में उपलब्ध है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नॉइज से मिलेगी टक्कर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि वियरेबल कंपनी Noise ने अपने लेटेस्ट Airwave wireless नैकबैंड लॉन्च किया था. इस डिवाइस में आपको प्रीमियम फिनिश डिजाइन मिलता है. इसे चार कलर ऑप्शन- आइस ब्लू, ऑलिव ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और जेट ब्लैक में खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 का कनेक्टिविटी मिलती है. साथ ही कुल 50 घंटे तक का प्लेबैक बैटरी भी मिलती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="OnePlus का बड़ा फैसला, फोन में आ रही ग्रीन लाइन की दिक्कत पर फ्री में मिलेगी ये चीज!" href=" target="_self">OnePlus का बड़ा फैसला, फोन में आ रही ग्रीन लाइन की दिक्कत पर फ्री में मिलेगी ये चीज!</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!