Lava Agni 3 की लॉन्च डेट का चला पता, आगे और पीछे दोनों साइड होगी डिस्प्ले

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Lava Agni 3:</strong> लावा भारत में एक नया और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Lava Agni 3 है. इस फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है. इस फोन के लॉन्च होने का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इसके पिछले दो मॉडल्स ने काफी लोकप्रियता हासिल की है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Lava Agni 3 की लॉन्च डेट हुई अनाउंस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब भारत की इस स्मार्टफोन कंपनी यानी लावा ने नए एक नए मेड-इन-इंडिया फोन Lava Agni 3 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. इस फोन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. कंपनी ने लॉन्च डेट के साथ इस फोन के कुछ खास डिटेल्स की जानकारी भी दी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">लावा के इस फोन की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला डबल डिस्प्ले है. हम आपको बता दें कि लावा का यह नया फोन कोई फ्लिप या फोल्ड नहीं बल्कि एक साधारण फोन है. दरअसल, इस फोन के अगले हिस्से के साथ पिछले हिस्से पर भी एक डिस्प्ले मिलेगा.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फोन में मिलेगा डुअल डिस्प्ले</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">लावा अपने इस नए फोन को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. लावा मोबाइल्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर Lava Agni 3 का एक वीडियो टीज़र जारी किया है. इस वीडियो में लावा ने लिखा है कि Agni 3 भारत का पहला डुअल AMOLED Display है. इस फोन को 4 अक्टूबर 2024 की दोपहर 12 बजे को लॉन्च किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि Lava Agni 3 की बिक्री सिर्फ अमेज़न पर होगी और इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी. इसका मतलब है कि लावा का यह अपकमिंग फोन मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कंपनी कई खास और यूनिक फीचर्स को पेश कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">Lava Agni 3 फोन में 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है. इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz रेट है. इस फोन के अगले हिस्से के साथ-साथ इसके पिछले हिस्से पर भी एक एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका साइज 1.74 इंच होगा. अब देखना होगा कि इस फोन में और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे और इसकी कीमत क्या होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple Airpods ने ढूंढी चोरी हो चुकी Ferrari कार, 5 करोड़ रुपये है इसकी कीमत" href=" target="_self">Apple Airpods ने ढूंढी चोरी हो चुकी Ferrari कार, 5 करोड़ रुपये है इसकी कीमत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!