Spotify यूजर्स को बड़ी राहत! आउटेज के बाद सर्विस दोबारा शुरू, कंपनी ने दिया सॉल्यूशन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Spotify Service Restored:</strong> लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाई की सर्विस डाउन होने की वजह से दुनियाभर के हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है. दरअसल, Apple Music को टक्कर देने वाले इस ऐप की सर्विस &nbsp;29 सितंबर की देर रात अचानक डाउन हो गई. इसके बाद हजारों लोगों ने इसे रिपोर्ट किया था. हालांकि, इसकी सर्विस को 3 घंटे बाद रिस्टोर कर लिया गया.<br /><br />Downdetector.com के मुताबिक, रविवार की देर रात &nbsp;40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप में दिक्कत को रिपोर्ट किया था. यूजर्स को केवल हाल में प्ले किए गए कॉन्टेंट ही शो कर रहे थे. वे न तो कोई नया म्यूजिक सर्च कर पा रहे थे और ना ही ऐप में लॉग इन कर पा रहे थे. यूजर्स की शिकायत पर अब कंपनी ने इसका सॉल्यूशन दे दिया है.<br /><br /><strong>कंपनी ने दिया सॉल्यूशन</strong><br /><br />कंपनी ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. कंपनी ने अपने पोस्ट में कहा कि अब सब कुछ सही है, अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमारे कस्टमर केयर से संपर्क करें. अगर आपको म्यूजिक स्ट्रीम करने में दिक्कत आ रही है तो आप आधिकारिक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के ऐप के साथ-साथ वेबसाइट में भी यूजर्स को गाना सुनने में दिक्कत आ रही थी. साथ ही गाने लोड होने में ऐप में दिक्कत आ रही थी.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Everything&rsquo;s looking much better now! Give<a href=" a shout if you still need help.</p>
&mdash; Spotify Status (@SpotifyStatus) <a href=" 29, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Music को मिल रही कड़ी टक्कर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि Spotify इस समय Apple Music, Amazon Music जैसे दिग्गज प्रीमियम म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर दे रहा है. लेकिन स्ट्रीमिंग सर्विस में आई दिक्कत से यूजर्स कम हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="टेंशन खत्म! आज से लागू होगा TRAI का नया नियम, फर्जी कॉल्स और SMS से मिलेगी बड़ी राहत" href=" target="_self">टेंशन खत्म! आज से लागू होगा TRAI का नया नियम, फर्जी कॉल्स और SMS से मिलेगी बड़ी राहत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!