<p style="text-align: justify;"><strong>Star Health Data Leaked:</strong> स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बड़ी संख्या में यूजर्स का डेटा कथित तौर पर लीक हुआ है. लगभग दो हफ्ते पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram और एक अनजान हैकर के खिलाफ डेटा ब्रीच को लेकर केस किया था. वहीं, बुधवार को अचानक एक वेबसाइट सामने आई, जो स्टार हेल्थ के 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बेच रही है. इस वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा 150,000 डॉलर में बिक रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस वेबसाइट को xenZen नाम के हैकर ने क्रिएट किया है.वेबसाइट का दावा है कि उसके पास 31,216,953 यूजर्स का डेटा मौजूद है. इन डेटा में यूजर्स का सेंसिटिव डेटा शामिल है. इसमें यूजर्स का पैन कार्ड डिटेल्स, घर का पता और दूसरी जानकारियां शामिल हैं. ये सारे डेटा पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.<br /><br />हैकर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "मैं Star Health India के सभी कस्टमर्स और इंश्योरेंस क्लेम का डेटा लीक कर रहा हूं. ये लीक स्टार हेल्थ और उससे जुड़ी हुई इंश्योरेंस कंपनियों ने स्पॉन्सर किया है, जिन्होंने ये डेटा सीधे मुझे बेचा है." फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये वेबसाइट उसी शख्स ने बनाई है, जिसके खिलाफ कंपनी ने केस फाइल किया था किसी और ने.<br /><br /><strong>500 लोगों को दिया सैंपल</strong><br /><br />हैकर ने दावा किया है कि उसके पास दोनों ही चैट का वीडियो भी है. साथ ही उसके पास स्टार हेल्थ के आधिकारिक शख्स के नाम से ईमेल भी हैं. इतना ही नहीं, हैकर सारा डेटा भी बेच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सारा डेटा जुलाई 2024 तक का है, जिसके बारे में हैकर ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है. इस डेटा के क्रेडिबिलिटी के लिए हैकर ने 500 रैंडम लोगों का डेटा सैंपल भी दिया है. इसमें एक दर्जन से ज्यादा भारत के सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बड़ी राहत! अब DigiLocker से एक्सेस कर सकेंगे UMANG ऐप, एक ही जगह मिलेंगी इतनी सारी सर्विस" href=" target="_self">बड़ी राहत! अब DigiLocker से एक्सेस कर सकेंगे UMANG ऐप, एक ही जगह मिलेंगी इतनी सारी सर्विस</a></strong></p>
Star Health के ग्राहकों को बड़ा झटका! 3.1 करोड़ लोगों का डेटा हुआ लीक, हैकर्स ने बिक्री के लिए बनाई वेबसाइट
Related articles