<div id=":qg" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":sy" aria-controls=":sy" aria-expanded="false">
<p>Streambox Media ने भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS लॉन्च किया है. Micromax बैक्ड स्टार्ट-अप कंपनी के स्मार्ट टीवी DorOS के साथ जाएंगे, जिसमें यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 24 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा, जिसमें Amazon Prime Video, JioCinema, Disney+ Hotstar, SonyLIV, YouTube, Lionsgate Play, Zee5 जैसे ओटीटी ऐप्स शामिल होंगे. स्ट्रीमबॉक्स मीडिया के फाउंडर और सीईओ अनुज गांधी ने कहा है कि हम Netflix के साथ भी चर्चा में हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. <br /><br />इस स्टार्टअप कंपनी के DorOS में 24 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस यूजर्स को दिया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान रखा है. यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Tata Play, Airtel Xstream TV आदि को टक्कर दे सकता है. इस टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में AI पावर्ड सर्च फीचर दिया गया है, जो आसानी से यूजर्स को अपने पसंद के एंटरटेनमेंट प्रोग्राम को चुनने में मदद करेगा. <br /><br /><strong>4K OLED TV भी लॉन्च</strong><br /><br />स्ट्रीमबॉक्स ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस 4K QLED TV भी किया है, जो 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध है. इनमें से 43 इंच वाला मॉडल 1 दिसंबर 2024 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, बाकी दो मॉडल को अगले साल से खरीदा जा सकेगा. कंपनी इसके लिए 10,799 रुपये चार्ज करेगी.</p>
<p><strong>पहले महीने फ्री में कर सकेंगे एक्सेस</strong></p>
<p>इसमें टीवी के लिए 9,999 रुपये का वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज और 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा. खास बात ये है कि यूजर्स को पहले महीने के लिए टीवी के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वहीं, अगले 12 महीने के लिए यूजर्स को हर महीने 799 रुपये का मंथली प्लान लेना होगा. इसके बाद यूजर्स अपने हिसाब से प्लान कस्टमाइज्ड करा सकेंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग! Elon Musk ने लॉन्च की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी, ऐसे करेगी काम" href=" target="_self">बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग! Elon Musk ने लॉन्च की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी, ऐसे करेगी काम</a></strong></p>
</div>
भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS हुआ लॉन्च, 799 रुपये में मिलेंगे 24 OTT और 300 से ज्यादा चैनल्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles