पाकिस्तान के कराची स्कूल में पहली बार पढ़ाने आई AI टीचर, जानें कैसे होती है पढ़ाई

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>AI Teacher:</strong> पाकिस्तान के कराची शहर के स्कूल में एआई शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है. शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बेहद ही शानदार प्रयास है जिससे बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिल सकेगा. दरअसल, यूट्यूब पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तान के कराची स्कूल में एक एआई टीचर बच्चों को पढ़ा रही है. इस टीचर का नाम &lsquo;Miss Ani&rsquo; रखा गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बच्चों को खूब पसंद आ रहीं Miss Ani</strong></h2>
<p><iframe title="Pakistani School Mein Pehli Bar AI Teacher Agyi | AI Teacher Introduced in Karachi School" src=" width="683" height="384" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;">यह वीडियो यूट्यूब पर पाकिस्तान के साथ नाम के चैनल पर पोस्ट किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एआई टीचर बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दे रही है. बच्चें भी इस नई एआई टीचर को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया है कि बच्चों को एआई टीचर काफी पसंद आ रही है. इंसानी शिक्षक से बच्चे सिर्फ उनके विषय के बारे में प्रश्न करते थे. लेकिन एआई टीचर से बच्चों अनगिनत प्रश्न पूछ रहे हैं. साथ ही वह एआई के जवाबों से संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>किसका था आईडिया</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि यह आईडिया स्कूल के उप-प्रधानाचार्य का था. इस आईडिया को टेक्नोलॉजी विभाग के हेड ने इंप्लिमेंट किया है. इस एआई टीचर को बनाने में करीब 7 से 8 महीनों का समय लगा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करती है यह AI टीचर?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">AI टीचर आधुनिक एल्गोरिद्म और मशीन लर्निंग तकनीकों पर आधारित है. यह छात्रों के पिछले प्रदर्शन, रुचियों और कठिनाइयों का विश्लेषण करती है और उन्हें वैयक्तिकृत तरीके से पढ़ाती है. इसके अलावा, यह टीचर ऑडियो-विजुअल माध्यमों का उपयोग करके छात्रों को जटिल विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझाने में सक्षम है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>AI टीचर और इंसानी टीचर में क्या है फर्क</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>AI टीचर डेटा और एल्गोरिद्म पर आधारित होते हैं. ये व्यक्तिगत रूप से हर छात्र की सीखने की शैली और जरूरतों का विश्लेषण कर सकते हैं.</li>
<li>यह 24/7 उपलब्ध रहते हैं.</li>
<li>यह व्यक्तिगत शिक्षा देने में सक्षम होते हैं.</li>
<li>एआई टीचर तेजी से उत्तर और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं.</li>
<li>यह ऑडियो-विजुअल के माध्यम से शिक्षा को रोचक बनाते हैं.</li>
<li>इंसानी टीचर न केवल पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों को प्रेरित करते हैं और नैतिक मूल्य भी सिखाते हैं.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">AI टीचर और इंसानी टीचर के बीच मुख्य फर्क उनकी क्षमताओं और सीमाओं का है. जहां AI टीचर तकनीकी ज्ञान और व्यक्तिगत शिक्षण में श्रेष्ठ हैं, वहीं इंसानी टीचर भावनात्मक और नैतिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Chrome के अलावा यूजर्स के पास इन 3 वेब ब्राउजर्स का ऑप्शन, तीसरा वाला सबसे ज्यादा यूजफुल</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!