बढ़ते प्रदूषण के बीच आया Google Maps का शानदार फीचर! अब घर बैठे चेक कर सकते हैं AQI

- Advertisement -



<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>Google Maps AQI Feature:</strong> बदलते मौसम के साथ सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. सर्दी के मौसम से पहले दिल्ली-NCR धुंध की चादर से ढक चुका है. सुबह के समय कोहरा भी देखा जा रहा है. हालांकि, ये कोहरा प्रदूषण से भरा हुआ है, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी बद-से बदतर होती जा जा रही है. एयर क्वालिटी को खराब होते देखते हुए Google ने अपने यूजर्स के लिए खास फीचर जारी किया है. इस फीचर की मदद से आप घर बैठे अपने फोन पर कहीं से भी रियल टाइम Air Quality Index (AQI) डेटा प्राप्त कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप कहीं से भी खास लोकेशन पर एयर क्वालिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. <br /><br />रियल टाइम Air Quality Index (AQI) की जानकारी आप Google Maps के जरिए ही हासिल कर सकते हैं. ये फीचर 40 देशों में मौजूद है. ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए खासतौर पर यह फीचर काफी काम आने वाला है. यदि आप किसी नई जगह जा रहे हैं तो आप इस फीचर के जरिए वहां की एयर क्वालिटी के बारे में पहले से जान सकते हैं. <br /><br /><strong>जानिए कैसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल</strong> <br /><br />1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Maps ऐप को अपडेट कर लें. <br /><br />2. इसके बाद आप जिस जगह की एयर क्वालिटी जानना चाहते हैं, उस जगह का नाम सर्च बार में लिखकर सर्च करें.<br /><br />3. अगर आपने दिल्ली लिखकर सर्च किया, तो आपको अब मैप व सर्च बार के पास वर्गाकार Stack का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें<br /><br />4. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, जिसमें से आपको &lsquo;Air Quality&rsquo; वाले ऑप्शन को चूज करना है. <br /><br />5. फिर आपके सामने आपका एरिया और 0 से 500 तक की संख्या आ जाएगी. इस संख्या के बीच में एक सफेद बिंदु होगा, जो आपके एरिया की एयर क्वालिटी के बारे में बताएगा.</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>कैसे पहचानें एयर क्वालिटी इंडेक्स</strong><br /><br />बता दें कि 0 से 50 से बीच तक की संख्या अच्छी एयर क्वालिटी की ओर इशारा करती है. 51 से 100 की संख्या बहुत अच्छे से कम की ओर इशारा देती है. इसके बाद 101 से 200 की संख्या सामान्य स्थिति को दर्शाती है. 201 से 300 की संख्या खराब होने की स्थिति है. वहीं 301 से 400 की संख्या काफी खराब स्थिति है. अगर ये संख्या 401 से 500 तक हुआ तो ये बेहद खराब स्थिति के लिए है.&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong><a title="BGMI के टॉप-5 गन कॉम्बिनेशन्स, जो हर मैच में दिलाएंगे चिकन डिनर!" href=" target="_self">BGMI के टॉप-5 गन कॉम्बिनेशन्स, जो हर मैच में दिलाएंगे चिकन डिनर!</a></strong></div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!