14 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुई HUAWEI की नई स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और कीमत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Huawei Watch Ultimate Gold Edition:</strong> भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच की डिमांड दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में लोग नए-नए फीचर्स वाली स्मार्टवॉच को पहनना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में HUAWEI ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच HUAWEI Watch Ultimate Design Gold को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों का बैटरी बैकअप मिल जाता है. वहीं यह वॉच प्रीमियम डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ उतारी गई है. जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच में 18K येलो गोल्ड से बने छह खंड और सिरेमिक बेजल का इस्तेमाल किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>HUAWEI Watch Ultimate Design Gold Specifications</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टवॉच में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है जो 466 &times; 466 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसमें सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन दिया हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस स्मार्टवॉच का डिजाइन भी काफी यूनिक है. इसमें गोल्ड-इनलेड सिरेमिक बेजल और एमारफोज जिरकोनिया फ्रंट केस दिया हुआ है. डिवाइस में सिरेमिक बैक केस के साथ गोल्ड-टाइटेनियम स्ट्रैप उपलब्ध कराया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">सेंसर्स की बात करें तो डिवाइस में हार्ट रेट मॉनिटर, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, टेम्परेचर और एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर और डेप्थ सेंसर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं इस स्मार्टवॉच में ATM वाटर रेजिस्टेंस, जीपीएस, एनएफसी, और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ इन-बिल्ट माइक और स्पीकर का सपोर्ट भी मिलता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैटरी और डॉयमेंशन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है. इसके साथ ही इस डिवाइस का वजन 78 ग्राम है. डायमेंशन की बात करें तो इसका साइज 49.4 मिमी &times; 49.4 मिमी &times; 13 मिमी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">HUAWEI Watch Ultimate Design Gold की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टवॉच दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत CNY 21,999 (लगभग ₹2,56,250) रखी है. वहीं इसके सैफायर येलो गोल्ड वेरिएंट की कीमत CNY 23,999 (लगभग ₹2,79,545) तय की गई है. यह स्मार्टवॉच चीन में Vmall, HUAWEI एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" RAM के साथ आया OPPO का नया टैबलेट, मिलती है 9510 mAh की बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!