<div id=":1hu" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":23i" aria-controls=":23i" aria-expanded="false">
<p>OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर खूब सारी मूवी और वेब सीरीज देखने को मिलती है. अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया AI फीचर आया है, जो लोगों के बहुत काम आने वाला है. इस फीचर का नाम एक्स-रे रिकैप्स है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा शो का एक छोटा सा रिकैप देख सकते हैं और उसमें वही बातें बताई जाएंगी जो यूजर्स के लिए जरूरी है. फिलहाल ये फीचर अमेरिकी यूजर्स और फायर टीवी कस्टमर्स के लिए बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है. <br /><br />टीवी शोज को देखते समय अक्सर ऐसा होता है कि हम कुछ काम की वजह से शो को बीच में ही छोड़ देते हैं. बाद में फिर देखने बैठते हैं तो याद नहीं रह पाता कि कहां तक देखा है. ऐसे में अब अमेजन प्राइम वीडियो ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. अमेजन का ये एक्स-रे रिकैप फीचर इसी प्रॉब्लम को दूर करता है. इसकी मदद से आपको शो की पूरी समरी मिल जाएगी.<br /><br /><strong>जानें कैसे काम करता है ये नया फीचर?</strong><br /><br />यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से काम करता है. यह वीडियो को दिखाता है, उसमें बोली जाने वाली बातें सुनता है और फिर एक छोटी सी समरी बनाकर देता है. यह समरी आपको बताती है कि आपने पिछली बार कहां तक देखा था और उसके बाद क्या हुआ. इस फीचर की मदद से लोग अपने पसंदीदा शो को दोबारा आसानी से देख पाएंगे. इसके लिए पूरा एपिसोड देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह टेक्नोलॉजी वीडियो, सबटाइटल्स और डायलॉग्स का विश्लेषण करके शो के मेन प्वॉइंट्स बनाता है और फिर इसकी समरी यूजर्स को पेश करता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="जापान ने चौंकाया! लॉन्च कर दिया दुनिया का पहला लकड़ी से बना सैटेलाइट, जानिए क्या करेगा काम?" href=" target="_self">जापान ने चौंकाया! लॉन्च कर दिया दुनिया का पहला लकड़ी से बना सैटेलाइट, जानिए क्या करेगा काम?</a></strong></p>
</div>
Amazon Prime Video पर शो देखना हुआ और भी मजेदार! AI से चलने वाला फीचर लॉन्च, ऐसे करेगा यूजर की मदद
Related articles