<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL 5G Service:</strong> जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4जी और 5जी सर्विस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. BSNL ने आधिकारिक तौर पर अपनी 5G सर्विसेज के रोलआउट की पुष्टि कर दी है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, BSNL का 5G रोलआउट संभवतः 2025 में शुरू होगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL ने 3.6 GHz और 700 MHz फ्रीक्वेंसी बैंड पर अपने 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और कोर नेटवर्क के परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. जल्द ही भारत में 5G सेवाएं शुरू कर दिए जाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब शुरू होगी BSNL 5G सेवा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर, एल.श्रीनु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि BSNL संक्रांति 2025 तक अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल कंपनी कुछ बेसिक चीजों पर काम कर रही है. जैसे टावरों और अन्य आवश्यक उपकरणों को अपग्रेड करना, जिससे 5G का रोल आउट जल्द से जल्द किया जा सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> BSNL का मिशन 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल बीएसएनएल देशभर में 4G साइट्स को इंस्टॉल कर रहा है, जिन्हें साल 2025 तक 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा. BSNL का लक्ष्य 2025 के मध्य तक 100,000 साइट्स को इंस्टॉल करना है. इसमें अब तक 39,000 साइट्स की स्थापना की जा चुकी है. BSNL देश का पहला ऐसा ऑपरेटर होगा जो स्वदेशी 4G और 5G दोनों को लागू करेगा. बीएसएनएल की ये सर्विस फिलहाल टेस्टिंग पीरियड से गुजर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> 700 MHz प्रीमियम बैंड का महत्व</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Reliance Jio के साथ BSNL ही एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसके पास 700 MHz प्रीमियम बैंड का एक्सेस है. यह बैंड बेहतर कवरेज प्रदान करता है, जबकि Airtel और Vodafone Idea ने इसे अधिक लागत के कारण अपनाने का निर्णय नहीं लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="TRAI New Rule: इस डेट से बदल रहे हैं कॉलिंग के ये नियम, Jio, एयरटेल, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान!" href=" target="_self">TRAI New Rule: इस डेट से बदल रहे हैं कॉलिंग के ये नियम, Jio, एयरटेल, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान!</a></strong></p>
BSNL 5G Launch Date: बीएसएनएल 5G सर्विस शुरू होने पर आया बड़ा अपडेट, लॉन्च डेट का हो गया खुलासा!
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles