<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 Leak Features:</strong> एप्पल कंपनी हर साल अपनी एक नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है, जिसे भारत दुनियाभर के कई देशों में लॉन्च किया जाता है. कंपनी अधिकतम हर साल सितंबर के महीने में अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस साल यानी 2024 में एप्पल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार आईफोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max है. ये चारों आईफोन भारत में भी लॉन्च हो चुके हैं और अब आईफोन लवर्स अगली आईफोन सीरीज यानी आईफोन 17 सीरीज का भी इंतजार करना शुरू कर चुके हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">बीते कुछ हफ्तों में आईफोन 17 प्रो (iPhone 16 Pro) के बारे में काफी सारी नई जानकारियां लीक हुई है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईफोन 17 प्रो के बारे में पता चली अभी तक की सभी लीक रिपोर्ट्स के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>1. नया डिज़ाइन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro में एल्युमिनियम फ्रेम की वापसी हो सकती है, जो पहले iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम का उपयोग करता था. फोन के बैक पैनल में ग्लास और एल्युमिनियम का मिश्रण देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैमरा बंप बड़ा होगा और यह एल्युमिनियम का बना होगा, जिससे यह पिछले मॉडल्स की तुलना में अलग दिखेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">2. A19 Pro चिप</h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro में Apple की नई A19 Pro चिप के होने की उम्मीद है, जो TSMC की 3nm तकनीक पर आधारित होगी. इससे परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी में सुधार होगा. इसके साथ ही, एक Apple-डिज़ाइन किया गया Wi-Fi 7 चिप भी देखने को मिल सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>3. बेहतर RAM और स्टोरेज</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro और Pro Max में 12GB RAM दी जा सकती है, जो कि iPhone 16 Pro के 8GB RAM से ज्यादा है. यह अपग्रेड मल्टीटास्किंग और Apple के AI-आधारित फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>4. कैमरा सुधार</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 सीरीज़ में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. फ्रंट कैमरा को 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है, और Pro मॉडल्स में टेलीफोटो कैमरा 48MP तक अपग्रेड किया जा सकता है. यह फोटोग्राफी के अनुभव को और बेहतर बनाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>5. नई Dynamic Island</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Pro Max मॉडल में एक छोटी Dynamic Island दी जा सकती है, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बेहतर होगा. यह बदलाव Face ID सिस्टम के मेटा लेंस के इस्तेमाल से संभव हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, ये सभी फीचर्स अफवाहों पर आधारित हैं और Apple की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा. iPhone 17 Pro को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2025 में लॉन्च होगा. तब तक, इन अफवाहों को एक "पिंच ऑफ सॉल्ट" के साथ लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="" href=" target="_blank" rel="noopener" data-toggle="tooltip" data-html="true" data-original-title="Story ID: 2831237" aria-describedby="tooltip407023">PAN vs PAN 2.0: पुराने और नए पैन कार्ड में क्या और कितना अंतर हैं? जानें पूरी बातें</a></strong></p>
iPhone 17 Pro: नई चिप और डिजाइन के साथ होगा लॉन्च! पढ़ें पूरी लीक रिपोर्ट्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles