X को Bye बोलकर इस App पर शिफ्ट हो रहे यूजर्स! Elon Musk के प्लेफॉर्म को छोड़ने की वजह क्या है?

- Advertisement -



<div id=":2i4" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":2km" aria-controls=":2km" aria-expanded="false">
<p><strong>What is Bluesky App:</strong> सोशल मीडिया यूजर्स एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म से दूरी बना रहे हैं. यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म से जैक डॉर्सी के ब्लूस्काई ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स अमेरिकी चुनाव के बाद से मस्क को संदेह की नजर से देख रहे हैं. बता दें कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. आरोप है कि एलन मस्क ने हेट स्पीच की वजह से बैन एक्स हैंडल को दोबारा अनब्लॉक कर दिया था. ऐसे में काफी संख्या में यूजर्स ब्लूस्काई ऐप की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. <br /><br /><strong>जानिए क्या है ब्लूस्काई ऐप</strong><br /><br />दरअसल, यह एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. साल 2019 में जैक डॉर्सी ने ब्लूस्काई ऐप को लॉन्च किया था. यह प्लेटफॉर्म साल 2024 की शुरुआत तक इनवाइट ओनली बेस्ड था, जिससे डेवलपर्स नए फीचर्स की जांच कर सकें. <br /><br /><strong>ब्लस्काई ऐप में क्या है अलग?</strong><br /><br />Bluesky यूजर्स को शार्ट मैसेज पोस्ट करने की परमिशन देता है. साथ ही फोटो वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देता है. इसका अहम फीचर डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क है, जो डेटा स्टोरेज को स्वतंत्र बनाता है. ब्लूस्काई विजिबल कंटेट को यूजर्स के फॉलो किए गए अकाउंट से पोस्ट तक सीमित करता है.<br /><br /><strong>एक्स से दूरी क्यों बना रहे यूजर्स?</strong><br /><br />ब्लूस्काई की ग्रोथ पॉलिटिकल और कल्चरल शिफ्ट से प्रेरित है. साल 2024 के अमेरिकी चुनाव में ट्रंप और मस्क की मौजूदगी ने पासा पलट दिया था. ऐसे में ट्रंप के विरोध में यूजर्स एक्स से दूरी बना रहे हैं. ब्लूस्काई ऐप पर कई बड़े एक्टर्स जैसे बेन स्टिलर और जेमी ली कर्टिस शिफ्ट गो गए हैं. <br /><br /><strong>ब्लूस्काई के सामने है ये चुनौती</strong><br /><br />ब्लूस्काई के यूजर्स तो बढ़ रहे हैं लेकिन उसके वित्तीय मॉडल पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्विटर के वक्त भी रेवेन्यू ग्रोथ एक बड़ा मुद्दा था. जैक डॉर्सी का कहना है कि &nbsp;ब्लूस्काई को विज्ञापन से बचाना है. बता दें कि साल 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर (एक्स) को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा गया था.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Google Chrome के अलावा यूजर्स के पास इन 3 वेब ब्राउजर्स का ऑप्शन, तीसरा वाला सबसे ज्यादा यूजफुल" href=" target="_self">Google Chrome के अलावा यूजर्स के पास इन 3 वेब ब्राउजर्स का ऑप्शन, तीसरा वाला सबसे ज्यादा यूजफुल</a></strong></p>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!