अब गेमिंग एक्सपीरियंस होगा और मजेदार! BGMI मेकर Krafron ने लॉन्च किया धांसू गेम, क्या है खास?

- Advertisement -



<div id=":1mb" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1ot" aria-controls=":1ot" aria-expanded="false">
<p>BGMI के पब्लिशर Krafton ने भारत में अपने नए गेम को लॉन्च करने का फैसला किया है. कंपनी एक कैजुअल रनर मोबाइल गेम लेकर आ रही है. इस गेम को गेम्स की दिग्गज कंपनी देवसिस्टर्स के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. इस गेम को भारत में Cookie Run India को लॉन्च किया जा रहा है. बड़ी बात ये भी है कि इस गेम को लॉन्च से पहले ही 10 लाख लोगों ने प्रीरजिस्टर किया है. वहीं, इस गेम को भारतीय गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.</p>
<p><strong>iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध</strong><br /><br />ये गेम iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 11 दिसंबर 2024 से गेमर्स के लिए उपलब्ध होंगे. इस गेम को लेकर कंपनी का कहना है कि इस गेम को भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें ग्लोबल लेवल की पॉपुलर कुकी रन सीरीज के साथ लोकल एक्सपीरियंस को जोड़ा गया है. <br /><br /><strong>इस गेम में मिलते हैं कई कुकी कैरेक्टर</strong> <br /><br />इस गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसे कई पॉपुलर मिठाइयों से प्रेरित कुकी कैरेक्टर शामिल हैं. साथ ही इस गेम में आपको कई लोकल एलिमेंट मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक, इसमें लोकल इन-गेम इवेंट्स होंगे, जिससे प्लेयर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर बन सकता है. <br /><br /><strong>अगले साल 4 नए गेम्स को लॉन्च करने का प्लान</strong> <br /><br />नए गेम की लॉन्चिंग पर Krafton के हेड ऑफ पब्लिशिंग मीनू ली ने कहा,’हम अब तक मिले रिस्पॉन्स से काफी प्रोत्साहित हैं. इस मोबाइल गेम में हमने काफी बेहतर तरीके से भारतीय एलिमेंट्स को शामिल किया है. ‘</p>
<p><br />इतना ही नहीं, क्राफ्टन ने साल 2025 के लिए अपना प्लान भी शेयर किया है. मीनू ली ने बताया कि साल 2025 में 3 से 4 और गेम्स आने वाले हैं. वहीं, साल 2024 उनके लिए शानदार रहा है.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Oppo Find X8 Review: वाकई वैल्यू फॉर मनी है ओप्पो का नया फ्लैगशिप फोन? खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू" href=" target="_self">Oppo Find X8 Review: वाकई वैल्यू फॉर मनी है ओप्पो का नया फ्लैगशिप फोन? खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू</a></strong></p>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!