<p style="text-align: justify;"><strong>Banned Gadget In india:</strong> कुछ लोगों को गैजेट रखने का शौक होता है. इससे उनकी जिंदगी और रोजमर्रा के काम आसान होते हैं. हालांकि, एक ऐसा गैजेट भी है, जो आपके जीवन को आसान बनाने की बजाय आपको जेल पहुंचा सकता है. ऐसा ही चेक रिपब्लिक के नागरिक मार्टिन पोलेस्नी के साथ हुआ, जब उन्हें नॉर्थ गोवा के मोपा स्थित मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, उनके पास एक GPS डिवाइस था, जिसमें सैटेलाइट ट्रांसमीटर लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों हुई गिरफ्तारी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मार्टिन 9 दिसंबर को दोपहर की फ्लाइट से गोवा से दोहा जा रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों को उनके सामान की जांच के दौरान उनके पास गारमीन एज 540 नामक गैजेट मिला. यह एक GPS-इनेबल्ड साइक्लोकंप्यूटर होता है, जो स्पीड, दूरी और अन्य चीजें मापता है. इसमें एक सैटेलाइट ट्रांसमीटर भी लगा हुआ था, लेकिन भारतीय कानून के हिसाब से बिना लाइसेंस कोई भी सैटेलाइट ट्रांसमीटर या फोन रखना मना है. इसके बाद प्रतिबंधित सामान रखने के लिए पुलिस ने मार्टिन को डिटेन कर लिया. <br />चेक रिपब्लिक के विदेश मंत्रालय ने भी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में सैटेलाइट फोन के साथ घूमने की अनुमति नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत में क्यों है मनाही?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट, 1933 के तहत भारत के आम लोग सैटेलाइट फोन रख या इस्तेमाल नहीं कर सकते. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए इसके रखने पर पाबंदी लगाई हुई है.<br />गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास गैजेट के लिए किसी भी तरह की परमिशन या लाइसेंस नहीं था. इसलिए उसके खिलाफ इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट, 1933 के तहत मामला दर्ज किया गया है. <br />गौरतलब है कि भारत में गारमीन एज 540 साइक्लोकंप्यूटर बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन उसमें सैटेलाइट ट्रांसमीटर का फीचर नहीं आता.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-<br /><a title="<strong>भारत पर भरोसा! iphone के बाद अब Airpod भी यहां बनाएगी Apple, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन?</strong>" href=" target="_self"><strong>भारत पर भरोसा! iphone के बाद अब Airpod भी यहां बनाएगी Apple, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन?</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
सावधान! ये Gadget आपको पहुंचा सकता है जेल, पास रखा या यूज किया तो खैर नहीं
Related articles
