ऑस्ट्रेलिया सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों के लिए सोशल मीडिया यूज पर लगाया बैन, कानून तोड़ने पर भारी जुर्माना

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Social Media Ban for Under 16 Years:</strong> कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बड़ा फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया में अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया गया है. यह ऐतिहासिक फैसला लेने वाला ऑस्ट्रेलिया पूरी दुनिया में पहला देश बन गया है. ऑस्ट्रेलियाई संसद में इससे संबंधित कानून पारित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यह फैसला सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए लिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने कहा कि यह कानून उन परिजनों को मदद करेगा जो अपने बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की वजह से हो रही परेशानियों को लेकर बेहद संजीदा हैं. इस तरह के प्लेटफॉर्म की अब सामाजिक जिम्मेदारी है कि वो हमारे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कानून तोड़ा तो लगेगा भारी जुर्माना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए नए कानून के मुताबिक अब सोशल मीडिया की यह जिम्मेदारी होगी कि वो कम उम्र के बच्चों को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से रोकें. ऑस्ट्रेलियाई कानून में इस बात का भी प्रावधान किया गया है कि जो कंपनियां यूजर की उम्र सीमा की जांच करने में विफल रहेंगी उनपर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा. यह जुर्माना 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इनपर नहीं रहेगी पाबंदी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, मैसेजिंग ऐप, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म और शैक्षणिक सेवाओं से जुड़े प्लेटफॉर्म पर यह पाबंदी नहीं लगाई गई है. हालांकि, युवा या परिजनों के द्वारा नियम तोड़ने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनियां यूजर्स को अपनी किसी सरकारी पहचान &nbsp;पत्र को देने के लिए मजबूर भी नहीं कर सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="TRAI New Rule: आज से बदल रहे हैं OTP से जुड़े ये नियम, Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स दें ध्यान!" href=" target="_self">TRAI New Rule: आज से बदल रहे हैं OTP से जुड़े ये नियम, Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स दें ध्यान!</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!