<p style="text-align: justify;">WhatsApp अपने मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ वेब यूजर्स के लिए भी लगातार नए फीचर्स लाती रहती है. इस कड़ी में अब वेब यूजर्स को रिवर्स इमेज सर्च मिलने जा रहा है. इस फीचर में यूजर्स अपने पास आई किसी भी फोटो को तुरंत गूगल से वेरिफाई कर सकेंगे. इससे उन्हें यह पता लगाने में आसानी होगी कि उनके पास आई कोई इमेज असली है या नहीं. इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे आगामी अपडेट में रोलआउट किया जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस फीचर का क्या फायदा होगा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल इंटरनेट पर झूठी और भ्रामक जानकारियों की भरमार है. कई बार फर्जी तस्वीरों के साथ ऐसे दावे किए जाते हैं, जिससे समाज में अशांति फैल सकती है और हिंसा होने का भी खतरा रहता है. इसके अलावा AI के आ जाने के बाद ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जो देखने में असली लगती है, लेकिन उन्हें गलत इरादे के साथ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर आने से ऐसी इमेजेज को गूगल से वेरिफाई करना आसान होगा और यूजर उनके पीछे की सचाई जान सकेंगे. इस फीचर की मदद से यूजर फेक न्यूज से भी खुद को बचा सकेंगे और इंटरनेट को बेहतर और भरोसेमंद जगह बनाने में सहयोग कर सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp वेब पर आने वाले इस फीचर की मदद से यूजर ऐप पर आई किसी इमेज को सीधे गूगल पर रिवर्स सर्च कर सकेंगे. अभी तक उन्हें इमेज को डाउनलोड कर इसे रिवर्स सर्च करने के लिए गूगल पर अपलोड करना पड़ता था. अब सीधे ही ऐप पर इमेज के ऊपर दिखने वाले 3 डॉट्स में सर्च ऑन वेब का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर क्लिक कर यूजर किसी भी इमेज को गूगल पर सर्च कर सकेंगे. अगर यह गूगल पर उपलब्ध होगी तो मूल वेबसाइट पर जाकर इसका पूरा संदर्भ पता किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट में यह देश सबसे आगे, भारत का कौन-सा स्थान?" href=" target="_self">सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट में यह देश सबसे आगे, भारत का कौन-सा स्थान?</a></strong></p>
लंबे इंतजार के बाद आ रहा है WhatsApp का यह नया फीचर, फेक तस्वीरों से बचाने के काम आएगा
Related articles