<p style="text-align: justify;">टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों जबरदस्त होड़ मची हुई है. ग्राहकों को खुश रखने के लिए कंपनियां नए-नए प्लान लेकर आ रही हैं. अब रिलायंस जियो ने 601 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 5G स्पीड मिलेगी. इसी तरह एयरटेल भी 649 रुपये में 5G सर्विस दे रही है. आइये दोनों कंपनियों के इन प्लान्स की तुलना कर समझते है कि ग्राहकों के लिए इन दोनों में से कौन-सा बेहतर रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो के प्लान में क्या है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो के प्लान पर 5G सर्विस लेने के लिए ग्राहक के फोन में पहले कम से कम 1.5 GB 4G डेटा प्रतिदिन वाला प्लान एक्टिव होना चाहिए. इसके बाद 601 रुपये का रिचार्ज करने पर 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे. हर महीने इनमें से एक को माई जियो ऐप के जरिये रिडीम किया जा सकता है. एक बार एक्टिव होने के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा और उसका 1.5 GB 4G डेटा बढ़कर 3 GB प्रतिदिन हो जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;">यह याद रखें कि 601 रुपये में मिलने वाले गिफ्ट वाउचर की वैलिडिटी पहले से एक्टिव प्लान के बराबर होगी. अगर एक्टिव प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है तो वाउचर पर भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. माई जियो ऐप से आप गिफ्ट वाउचर को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट भी कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एयरटेल के 649 के प्लान में क्या-क्या मिलेगा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल 649 रुपये में 56 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा दे रही है. अगर कोई यूजर 5G नेटवर्क में है तो वह अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकता है. यह रोजाना मिलने वाले डेटा से अलग होगा. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री SMS की भी सुविधा दे रही है. यह प्लान लेने वाले यूजर्स एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप पर फ्री कंटेट भी देख पाएंगे और उन्हें एक महीने तक फ्री हैलोट्यून्स का भी फायदा मिलेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Work From Home में ज्यादा कमाई का लालच पड़ा भारी, कारोबारी से 57 लाख ठगे, 14 लोगों के खिलाफ FIR" href=" target="_self">Work From Home में ज्यादा कमाई का लालच पड़ा भारी, कारोबारी से 57 लाख ठगे, 14 लोगों के खिलाफ FIR</a></strong></p>
Airtel और Jio के अनलिमिटेड 5G प्लान्स, 650 रुपये से कम में मिलेंगे इतने बेनेफिट्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles
