ASUS Vivobook S15 Snapdragon X Elite का रिव्यू, पढ़ें इस लैपटॉप की अच्छी और बुरी बातें

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>ASUS Vivobook S15 Review in Hindi:</strong> आसुस भारत के प्रीमियम लैपटॉप मार्केट में अपनी पकड़ काफी तेजी से मजबूत कर रहा है. कुछ महीने पहले आसुस ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया था, जिसका नाम ASUS Vivobook S15 है. आसुस ने अपने इस लैपटॉप को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था. इसका एक वेरिएंट 12th Gen Intel प्रोसेसर से लैस है और दूसरा Qualcomm Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ आता है.<br /><br />मैं इस लैपटॉप के Snapdragon X Elite प्रोसेसर वाले वेरिएंट का रिव्यू पिछले 15 दिनों से कर रहा हूं. आइए हम आपको इस आर्टिकल में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर वाले इस ASUS Vivobook S15 के बारे में बताते हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप यह समझ पाएंगे कि आपको यह लैपटॉप खरीदना चाहिए या नहीं.<br /><br /><strong>डिज़ाइन</strong><br /><br />यह लैपटॉप अपने आकर्षक ऑल-एल्यूमिनियम चेसिस डिजाइन के साथ यूज़र्स का ध्यान खींचता है. इस लैपटॉप के ऊपर की ओर ‘ASUS Vivobook’ की ब्रांडिंग दी गई है, जो दिखने में काफी साधारण लगती है और काफी छोटे अक्षरों में लिखी हुई है. हालांकि, ब्रांडिंग पर लिखे हुए टेक्स्ट ब्राइट है और अलग-अलग एंगल से दिख जाते हैं. यह लैपटॉप स्लिम डिजाइन के साथ आता है. इसकी मोटाई सिर्फ 14.7mm है. इसका वजन भी कम है, जिसके कारण यह यूज़र्स के लिए एक अच्छा पोर्टेबल लैपटॉप भी साबित हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /><br /><br />इस लैपटॉप में फुल-साइज़ कीबोर्ड दिया गया है, जो एक डेडिकेटेड नंबर पैड के साथ आता है. कंपनी ने इस लैपटॉप में दिए गए नंबर पैड को हल्का और छोटा बनाया है, ताकि बाकी बटन्स के लिए पर्याप्त और ज्यादा जगह मिल सके. मैंने इस लैपटॉप में लगातार 5-6 घंटे तक टाइपिंग की और मुझे इसमें टाइप करने में काफी आसान और आरामदायक लगा. लैपटॉप में प्रीमियम एल्यूमिनियम बॉडी होने के बावजूद डिस्प्ले के चारों ओर एक टेक्सचर्ड ब्लैक प्लास्टिक बेज़ल दिया गया है, जो इसकी लग्ज़री फील को थोड़ा कम कर देता है.<br /><br /><strong>डिस्प्ले</strong><br /><br />ASUS Vivobook S15 में 15-इंच का 3K OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका OLED पैनल गहरे ब्लैक शेड्स और अधिक रियलिस्टिक कलर्स के साथ शानदार कॉन्ट्रास्ट प्रदान करता है. इसकी वजह से डिस्प्ले पर दिखने वाला कंटेंट काफी बढ़िया लगता है. इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी काफी अच्छी है. मैंने दोपहर के वक्त कड़ी धूप में पहले अपनी बालकूनी में जाकर इसकी डिस्प्ले पर वीडियोज़ देखी और फिर छत पर जाकर भी कड़ी धूप में लैपटॉप यूज़ किया. इस दौरान मुझे स्क्रीन पर किसी भी कंटेंट को देखने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 120Hz है, जिसके कारण स्क्रॉलिंग करना काफी स्मूद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /><br /><br />हालांकि, मुझे इस लैपटॉप की स्क्रीन में सबसे बड़ी कमी टचस्क्रीन फीचर का न होना लगा. दरअसल, इस कीमत में आने वाले लगभग हर ब्रांड के लैपटॉप की डिस्प्ले में टचस्क्रीन फीचर देखने को मिलता है. लिहाजा, मुझे ऐसा लगता है कि आसुस को अपने इस लैपटॉप में टचस्क्रीन वाला डिस्प्ले में देना चाहिए था.<br /><br /><strong>प्रोसेसर</strong><br /><br />Vivobook S15 में Qualcomm Snapdragon X Elite प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जिसे 16GB LPDDR5X RAM के साथ जोड़ा गया है। मैंने इस लैपटॉप को करीब दो हफ्ते तक इस्तेमाल किया. इस दौरान मैंने इस लैपटॉप में बहुत सारे वीडियो गेम्स को काफी देर तक खेला, घंटों तक सोशल मीडिया ब्राउज़िंग भी की लेकिन परफॉर्मेंस के लिहाज से मुझे कभी भी किसी भी समस्या का सामना करना नहीं पड़ा. मैंने इस लैपटॉप में डॉक्यूमेंट एडिटिंग, स्ट्रीमिंग और मीडिया प्लेबैक जैसे रोजमर्रा वाले कई काम किए और उसमें भी मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. यहां तक कि वीडियो एडिटिंग के दौरान और एडिटेड वीडियो को रेंडर करने में भी कोई परेशानी नहीं हुई.&nbsp;<br /><br />यह लंबे समय तक मल्टीटास्किंग के दौरान भी चुपचाप चलता है. इसमें Fan Speed Profiles जैसे Full Speed और Performance Modes शामिल हैं, जो इसे अधिक उपयोगी बनाते हैं. लैपटॉप का अनुभव तब और भी आसान हो जाता है जब आप डिस्प्ले बंद करके काम को रोक सकते हैं और वापस खोलकर उसे तुरंत फिर से शुरू कर सकते हैं. लिहाजा, हम यह कह सकते हैं कि परफॉर्मेंस के मामले में इस लैपटॉप का कोई जवाब नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /><br /><br /><strong>इस लैपटॉप में मिलने वाले एआई टूल्स</strong><br /><br />आजकल एआई का जमाना है और इस जमाने में यूज़र्स लैपटॉप खरीदने से पहले एआई फीचर्स भी चेक करते हैं. आसुस ने अपने इस लैपटॉप में भी बहुत सारे एआई फीचर्स दिए हैं. आइए हम आपको कुछ एआई टूल्स के बारे में बताते हैं, जिसका हमने पिछले दो हफ्तों में इस्तेमाल किया है. लाइव कैप्शन नाम के एआई फीचर में आप मीडिया कंटेंट और वीडियो कॉल्स के लिए रीयल-टाइम ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे. हमने यूट्यूब पर हिंदी और इंग्लिश वीडियो के साथ इस फीचर का यूज़ किया और हमारा अनुभव अच्छा रहा. इसके अलावा आप गूगल मीट, ज़ूम जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स में भी लाइव कैप्शन फीचर का फायदा उठा सकते हैं. हमने इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए पाया कि हिंदी में मिलने वाली ट्रांसक्रिप्शन में कुछ गलतियां थी, लेकिन इंग्लिश की एक्यूरेसी ठीक थी. हालांकि, इस फीचर के जरिए डिवाइस के इन-बिल्ट माइक्रोफोन से ऑडियो इनपुट को भी ट्रांसक्राइब किया जा सकता है, लेकिन हमने इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /><br /><br />इसके अलावा इस लैपटॉप के Paint में Cocreator, जिसे Photos ऐप में Restyle के नाम से रीब्रांड किया गया है. यह एक साधारण AI इमेज जेनरेटर से कहीं अधिक है. यह स्केच और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स को मिलाकर इमेज तैयार करता है. फोटो ऐप में Restyle फीचर है. इसके जरिए यूज़र्स मौजूदा इमेज को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से बदल सकते हैं. हालांकि इस फीचर की मदद से फेस वाली पिक्चर्स में तो शानदार रिजल्ट्स देखने को मिलता है, लेकिन अगर आप लैंडस्केप इमेज में इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा. इसके अलावा इस लैपटॉप में StoryCube फीचर भी दिया गया है, जो मीडिया फाइल्स को सर्चेबल सेक्शन्स में व्यवस्थित करता है और मौजूदा इमेज से हाईलाइट वीडियो बनाने में सक्षम है.<br /><br /><strong>स्पीकर और ऑडियो क्वालिटी</strong><br /><br />इस लैपटॉप में Harman Kardon के साथ को-इंजीनियर किया गया बॉटम-फायरिंग ड्यूल-स्पीकर सिस्टम दिया गया है. इसकी साउंड क्वालिटी काफी लाउड, क्लियर एंड क्रिस्प है. यह लैपटॉप Dolby Atmos सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है और इसमें एक डेडिकेटेड हेडफोन जैक भी शामिल है.अगर आप गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो मेरी सलाह है कि आप एक्सटर्नल स्पीकर्स और हेडफोन्स का इस्तेमाल करें. इससे आप बेहतर अनुभव कर पाएंगे.<br /><br />हालांकि, इस प्राइस रेंज में इसके ऑडियो की लाउडनेस थोड़ी और ज्यादा हो सकती थी. हालांकि, मुझे इंडोर कंडीशन्स में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वीडियो कंटेंट देखने के दौरान स्पीकर का साउंड काफी अच्छा लगा, लेकिन शायद आउटडोर कंडीशन्स में स्पीकर्स की लाउडनेस कम पड़ सकती है. इसे बेहतर करने के लिए आप इस लैपटॉप में मौजूद MyASUS ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें Volume Booster नाम का एक विकल्प है. इस फीचर की मदद से आप वॉल्यूम को तेज कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /><br /><br /><strong>MyASUS App ऐप</strong><br /><br />ASUS ने MyASUS ऐप के जरिए कुछ दिलचस्प कस्टमाइजेशन फीचर्स दिए हैं. इनमें से एक खास फीचर है Target Mode, जो एक्टिव विंडो को पूरी रोशनी में रखता है और स्क्रीन के बाकी हिस्से को डिम कर देता है, ताकि बैटरी की बचत हो सके. अगर आप किसी एक ही ऐप या विंडो पर काम कर रहे हो तो यह फीचर काफी यूज़फुल हो जाता है. इसके अलावा इसमें Adaptive Edge Brightness फीचर भी दिया गया है, जो स्क्रीन के चारों ओर की मौजूद ब्राइटनेस को कम कर देता है<br /><br />यह फीचर तब खासतौर पर उपयोगी है जब आप एक ही ऐप या विंडो पर काम कर रहे हों। हालांकि, स्प्लिट-स्क्रीन सेटअप में इसका प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है। इसके समाधान के लिए ASUS ने Adaptive Edge Brightness फीचर दिया है, जो स्क्रीन के किनारों को हल्का डिम कर देता है और मुख्य कार्यक्षेत्र को रोशन रखता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>बैटरी और चार्जिंग</strong><br /><br />आसुस के इस लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दी गई है. यह इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है. मैंने इस लैपटॉप को सुबह 8 बजे 90% चार्ज किया और शाम 6 बजे तक लगातार इस्तेमाल किया है. इस दौरान मैंने इसमें लगभग 30 से ज्यादा टैब्स खोलकर ऑफिशियल काम किए. इसके अलावा करीब 2-3 घंटे तक वीडियो देखी, 6-7 घंटे तक म्यूज़िक सुना, लगभग 2-2 मिनट की 3 वीडियो एडिट की.&nbsp;<br /><br />इतना सब करने के बाद भी शाम 6 बजे लैपटॉप में 19% बैटरी बची थी. इसका मतलब है कि इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप काफी शानदार है और आप करीब 9-10 घंटे तक इस लैपटॉप का लगातार सामान्य यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा इसे फुल चार्ज करने में भी 2 घंटे से भी कम का वक्त लगता है और इसलिए हमें लगता है कि इसकी चार्जिंग स्पीड अन्य लैपटॉप के मुकाबले काफी ज्यादा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हमारा निष्कर्ष</strong><br /><br />ASUS Vivobook S15 का Qualcomm Snapdragon X Elite वाला वेरिएंट परफॉर्मेंस, थर्मल एफिशिएंसी, एआई फीचर्स, डिस्प्ले, डिजाइन, ऑडियो, वीडियो कॉलिंग और बैटरी लाइफ के मामले में बढ़िया है. हालांकि, इसके कुछ सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन में सुधार की जरूरत है. हालांकि, अगर इस लैपटॉप में टचस्क्रीन डिस्प्ले और 360 डिग्री मुड़ने वाली सुविधा होती तो ज्यादा बेहतर होता.&nbsp;<br /><br />इस लैपटॉप की कीमत ₹1,24,990 है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लंबे समय तक टिकाऊ और मॉर्डन फीचर्स वाले लैपटॉप की तलाश में हैं. यह लैपटॉप विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लंबे समय तक टिकाऊ और मॉर्डन फीचर्स वाले लैपटॉप की तलाश में हैं. कुछ मिलाकर, यह लैपटॉप ऑफिशियल वर्क, वीडियो स्ट्रीमिंग और थोड़ी बहुत एडिटिंग करने के लिए काफी अच्छा है, जो कई सालों तक चल सकता है. हालांकि, अगर आपको हार्डकोर गेमिंग और एडिटिंग के लिए किसी लैपटॉप की जरूरत है तो आप किसी अन्य विकल्प की ओर देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Samsung Galaxy A16 5G का डिटेल्ड रिव्यू, जानें क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं?" href=" target="_self">Samsung Galaxy A16 5G का डिटेल्ड रिव्यू, जानें क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं?</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!