Dating Scam का शिकार बनी 67 साल की महिला, बिना पार्टनर से मिले 7 साल में गंवा दिए 4 करोड़ रुपये

- Advertisement -



<div id=":qk" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":t2" aria-controls=":t2" aria-expanded="false">
<p><strong>Online Dating Scam Case:</strong> ऑनलाइन डेटिंग और अफेयर की खबरें अब आम हो गई हैं. इसी बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक 67 वर्ष की महिला बुरी तरह इश्क के जाल में फंस गई. दरअसल, महिला को फेसबुक से प्यार हुआ था और सात सालों से वो उससे लगातार संपर्क में थी. लेकिन महिला की कभी उस शख्स से मुलाकात नहीं हुई थी. मुलाकात नहीं होने के बाद भी महिला को उस शख्स से इतना प्यार था कि उसने उसके ऊपर 7 सालों में 2.2 मिलियन MYR यानि लगभग 4.4 करोड़ रुपये दे दिए. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीसीआई (कॉर्मशियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) के डायरेक्टर दातुक सेरी रामली मोहम्मद यूसुफ ने इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी. <br /><br />स्टार रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2017 में पीड़ित महिला फेसबुक पर स्कैमर से जुड़ी थी. उस समय स्कैमर ने खुद को एक अमेरिकी बिजनेसमैन बताया था जो सिंगापुर में मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद में शामिल था. उसने महिला से 1 महीने के अंदर ही विश्वास जीत लिया. उसने दावा किया कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इसी आधार पर उसने ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर महिला से आरएम 5000 मांगे थे.</p>
<p><strong> परिवार और दोस्तों से लिए उधार</strong><br /><br />जैसे-जैसे समय बीतता गया, स्कैमर ने कई बिजनेस से जुड़ी आर्थिक परेशानियों और संकट के बारे में महिला को बताया. पीड़िता ने उसकी मदद के लिए इतने सालों में 50 अलग-अलग अकाउंट में 306 बैंक ट्रांजैक्शन किए, जिसकी वजह से उसे RM2,210,692.60 का नुकसान हुआ. हैरानी की बात ये है कि उसने सारे पैसे अपने दोस्तों और परिवार से उधार लेकर दिए. पीड़िता की जबकि कभी भी वीडियो कॉल पर या आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई थी. <br /><br /><strong>दोस्त ने कराया स्कैम का एहसास</strong><br /><br />पीड़िता और स्कैमर वॉयस कॉल पर ही एक दूसरे से बातें करते थे. नवंबर के महीने महिला ने पूरी बात अपने एक दोस्त को बताई जिसने उसे एहसास कराया कि उसके साथ स्कैम किया जा रहा है. इस पूरी घटना की जानकारी देकर सीसीआईडी के डायरेक्टर ने लोगों से अपील की वो इस तरह के ऑनलाइन रिलेशनशिप में सतर्कता बरतें और ऐसे स्कैम में न फंसें.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Google Chrome यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट! सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम" href=" target="_self">Google Chrome यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट! सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम</a></strong></p>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!