<p style="text-align: justify;"><strong>GTA 6 Release Date:</strong> अगले साल GTA 6 (ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6) के शौकीनों का इंतजार खत्म होने वाला है. लोग इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका आखिरी वर्जन 2013 में आया था और तब से लोग इसके नए वर्जन की राह देख रहे हैं. कंपनी ने इसकी रिलीज तारीख नहीं बताई है, लेकिन एक फाइनेंशियल रिपोर्ट में संकेत दिए थे कि यह 2025 की दूसरी छमाही में आ सकता है. इस बार यह PS5 और Xbox Series X|S पर उपलब्ध होगा और 2026 तक इसका PC वर्जन भी आ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जल्द आ सकता है दूसरा ट्रेलर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">गेम बनाने वाली कंपनी रॉकस्टार ने पिछले साल दिसंबर में इसका पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया था, जिसमें गेमप्ले फुटेज और मैप की डिटेल्स सामने आई थी. इसका दूसरा ट्रेलर भी जल्द सामने आने वाला है, जिसमें गेम की और जानकारियां सामने आएंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>GTA 6 मैप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गेम के नए वर्जन में गेमर्स को लियोनिडा की काल्पनिक सिटी में गेम खेलने का मजा अनुभव करने का मौका मिलेगा. यह सिटी मुख्य तौर पर फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स और कीज क्षेत्र से प्रेरित है. इस मैप में वाइस सिटी भी होगी. इसके पहले ट्रेलर से पता चलता है कि GTA 6 में भीड़भाड़ वाले बीच, नियॉन लाइट से रंगी शहर की गलियां और बैकवाटर रीजन देखने को मिलेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">गेमप्ले लीक्स से पता चलता है कि नए वर्जन में एडवांस्ड स्टील्थ मशीन और पहले से ज्यादा सख्ती वाली पुलिस दिखेगी. इसमें फाइव-स्टार वॉन्टेड सिस्टम भी मिल सकता है, जिसमें पुलिस गेमर से कड़ाई से पेश आती है. कंपनी ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन तय समय पर चल रहा है और जब तक पर्याप्त डेटा सुरक्षा इंतजाम नहीं होते, तक इसे रिलीज नहीं किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या रह सकती है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नए GTA गेम की कीमत को लेकर अभी कयास लगाना जल्दबाजी होगी, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत GTA V और Red Dead Redemptions 2 से अधिक रह सकती है. भारत में यह लगभग 6,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telegram यूज करने वालों हो जाओ सावधान! आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने दी वॉर्निंग" href=" target="_self">Telegram यूज करने वालों हो जाओ सावधान! आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने दी वॉर्निंग</a></strong></p>
GTA 6 Release Date: जल्द खत्म होगा इंतजार! आ रहा है ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6, लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक का चला पता
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles
