Himachal Pradesh में मोबाइल में धमाका होने से 20 वर्षीय लड़की की मौत, राज्य का पहला मामला

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Mobile blast in Himachal Pradesh:</strong> हिमाचल प्रदेश में मोबाइल फटने से एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. यह घटना चंबा के डल्हौजी में हुई. यह राज्य का पहला ऐसा मामला है, जिसमें मोबाइल फटने से किसी की मौत हुई है. मृतक की पहचान किरण के रूप में हुई है, जो बिचूनी गांव की रहने वाली थी. यह घटना तब हुई, जब किरण ने चार्जिंग पर लगे फोन को यूज करना शुरू किया. चार्जिंग पर लगे फोन को हाथ में लेकर जैसे ही मोबाइल इंटरनेट ऑन किया, इसमें जोरदार धमाका हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>धमाके में किरण को आईं गंभीर चोटें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">धमाके के समय मोबाइल फोन किरण के कान के पास था. धमाके की आवाज सुनते ही मृतक की मां दौड़कर उसके कमरे में गई तो उसने देखा कि उसकी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं. घायल हालत में घरवालों ने तुरंत किरण को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घावों की गंभीरता को देखते हुए किरण को यहां से कांगड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चला.</p>
<p style="text-align: justify;">करीब 5 दिन चले इलाज के बाद भी किरण को बचाया नहीं जा सका और 15 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद किरण के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. हालत गंभीर होने के कारण किरण इस घटना के बारे में ब्यौरा नहीं दे सकी. अभी तक यह भी जानकारी नहीं मिली है कि जिस फोन में धमाका हुआ, वह किस कंपनी का था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हमेशा बरतें ये सावधानी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे हादसों से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. कभी भी चार्जिंग पर लगे फोन को इस्तेमाल न करें. जरूरत पड़ने पर फोन को चार्जिंग से हटा लें.<br />फोन चार्ज करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले चार्जर ही इस्तेमाल करें. सस्ते चार्जर से नुकसान होने की आशंका रहती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a title="पुलिस वाला ही हुआ डिजिटल फ्रॉड का शिकार, QR कोड स्कैन करते ही उड़ गए 2.2 लाख रुपये" href=" target="_self">पुलिस वाला ही हुआ डिजिटल फ्रॉड का शिकार, QR कोड स्कैन करते ही उड़ गए 2.2 लाख रुपये</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!