<p style="text-align: justify;"><strong>iQOO 13 Launched:</strong> स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) का सब-ब्रांड आईकू (iQOO) ने आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन आईकू 13 (Iqoo 13) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है जो फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही फोन में एमोलेड डिस्प्ले भी उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि यह स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iQOO 13 Specifications</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO 13 में 2K AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा है, जो गेमिंग के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iQOO 13 Camera</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 13 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. पावर के लिए डिवाइस में 6,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. डिवाइस में Monster Halo लाइट दी गई है जो फोन के कैमरों के चारों ओर लगी रहती है. ये लाइट कॉल या मैसेज आने पर अपने आप जलती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme GT 7 Pro को मिलेगी टक्कर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">iQOO 13 स्मार्टफोन रियलमी के हालही में लॉन्च हुए GT 7 Pro फोन को टक्कर देगा. Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LPTO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच होल स्क्रीन दी है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है. फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी दी जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;">फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पहला कैमरा 50MP IMX906 OIS सेंसर के साथ आता है. वहीं, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया हुआ है. डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 5800mAh की एक बड़ी दमदार बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करती है. इस फोन की शुरूआती कीमत 59,999 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" पुराने iPhone मॉडल्स पर जल्द बंद हो जाएगा WhatsApp, जानें क्या है कारण</a></strong></p>
Realme को टक्कर देने आया iQOO 13! 6000mAh बैटरी के साथ है AMOLED डिस्प्ले, जानें फीचर्स और कीमत
Related articles