<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphones Under 20K:</strong> भारतीय मार्केट में 5G Smartphones की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. अब लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को खरीदना पसंद करते हैं. वहीं अब साल खत्म होने वाला है, तो आइए जानते हैं कि 20 हजार रुपये की रेंज में आने वाले कौन से स्मार्टफोन्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. इस लिस्ट में वनप्लस (OnePlus) से लेकर रेडमी (Redmi) के स्मार्टफोन्स तक शामिल है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Redmi Note 13 Pro 5G</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिल जाता है. कंपनी का ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाता है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. पावर के लिए डिवाइस में 5100mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसकी कीमतों की बात करें तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन को 18,225 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Nord CE4 Lite 5G</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">OnePlus का ये स्मार्टफोन भी एक शानदार स्मार्टफोन माना जाता है. इस फोन में कंपनी ने 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज उपलब्ध कराया है. वहीं फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. पावर के लिए डिवाइस में 5500mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.</p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कीमतों की बात करें तो फ्लिपकॉर्ट पर यह स्मार्टफोन महज 18,190 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसे आप अच्छे डिस्काउंट पर भी खरीद सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme Narzo 70 Pro</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रियलमी का यह फोन स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं ये फोन 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फ्लिपकॉर्ट पर इस स्मार्टफोन को 17,613 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. यह भी एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन माना जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iQOO Z9</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">iQOO Z9 गेमिंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें Dimensity 7200 प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. साथ ही फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.</p>
<p style="text-align: justify;">पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W के फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Flipkart पर इस स्मार्टफोन की कीमत 17,986 रुपये रखी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 13 से लेकर Vivo X200 सीरीज तक, दिसंबर 2024 में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू फोन</a></strong></p>
Redmi से लेकर OnePlus तक! ये हैं 20 हजार रुपये की रेंज में आने वाले 5G Smartphones, जानें फीचर्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles