<div id=":14n" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1hi" aria-controls=":1hi" aria-expanded="false">
<p><strong>Samsung Galaxy S24 and S24 Ultra Enterprise Edition Launched:</strong> साल 2024 की शुरुआत में भारत में एंटरप्राइज एक्सक्लूसिव Samsung XCover7 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अब फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन का एंटरप्राइज एडिशन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कई धांसू फीचर्स लॉन्च होने वाले हैं. Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में डिटेल में जानते हैं. <br /><br />Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Ultra एंटरप्राइज एडिशन फोन में पहले वर्जन के जैसे ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं. इनमें लेक्सी एआई में रियल टाइम वॉयस और टेक्स्ट ट्रांसलेशन के लिए लाइव ट्रांसलेट और इंटरप्रेटर जैसे फीचर्स हैं. फोन को 7 साल तक लगातार फर्मवेयर अपडेट भी मिलता है. डिवाइस के साथ 12 माह की सब्सक्रिप्शन नो-एक्स्ट्रा कॉस्ट के साथ आता है. इसमें इसमें 50 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें सर्किल टू सर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस स्मार्टफोन को कॉरपोरेट यूजर के लिए भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ 12 महीने के लिए सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. <br /><br /><strong>कीमत और उपलब्धता</strong></p>
<p>Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra एंटरप्राइज एडिशन स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 78,999 रुपये है. इस फोन को सैमसंग कॉरपोरेट प्लस पोर्टल से खरीदा जा सकेगा. <br /><br /><strong>ये फीचर्स भी होगा खास</strong> <br /><br />Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra एंटरप्राइज एडिशन में वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा दी जा रही है. इसमें ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, स्पीच टू टेक्स्ट टेक्नोलॉजी और ट्रांसलेट रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिये जाएंगे, जो कॉरपोरेट के लिए काफी बढ़िया होने वाला है. इसके बाकी फीचर्स Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 स्मार्टफोन की तरह ही हैं. उसमें कुछ बदलाव नहीं किया गया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Free Fire Max Redeem Codes Today: 11 दिसंबर 2024 के लिए रिडीम कोड्स जारी, फ्री में पाएं विंटर आउटफिट और स्किन्स" href=" target="_self">Free Fire Max Redeem Codes Today: 11 दिसंबर 2024 के लिए रिडीम कोड्स जारी, फ्री में पाएं विंटर आउटफिट और स्किन्स</a></strong></p>
</div>
Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra का एंटरप्राइज एडिशन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें
Related articles
